Move to Jagran APP

जेसी स्पोर्टिंग ने झुमका सिटी को करारी शिकस्त देकर जीती फुटबाल लीग चैंपियनशिप

Football League Championship एनएमसी मैदान पर चल रही फुटबाल लीग चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जेसी स्पोर्टिंग ने झुमका सिटी को करारी शिकस्त दी। मैच शुरुआत से जेसी स्पोर्टिंग टीम की तरफ झुका रहा और अंत में टीम ने झुमका सिटी को 2-0 से हराया।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Mon, 11 Oct 2021 04:01 PM (IST)Updated: Mon, 11 Oct 2021 04:10 PM (IST)
जेसी स्पोर्टिंग ने झुमका सिटी को करारी शिकस्त देकर जीती फुटबाल लीग चैंपियनशिप
डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन की ओर से एनएमसी मैदान पर हुआ फाइनल

बरेली, जेएनएन। Football League Championship : एनएमसी मैदान पर चल रही फुटबाल लीग चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जेसी स्पोर्टिंग ने झुमका सिटी को करारी शिकस्त दी। मैच शुरुआत से जेसी स्पोर्टिंग टीम की तरफ झुका रहा और अंत में टीम ने झुमका सिटी को 2-0 से हराया। जेसी स्पोर्टिंग की ओर से पहला गोल 33 वें मिनट दीपक बोरा ने दागा। झुमका सिटी की टीम गोल की बराबरी की कोशिश में जुटी थी। लेकिन 43वें मिनट में फिर दूसरा गोल जेसी स्पोर्टिंग की टीम के खाते में जुड़ा। यह गोल अरुण अधिकारी ने किया। मैच के अंत तक झुमका सिटी एक भी गोल नहीं कर सकी।

loksabha election banner

झुमका एफसी के यशो व आनंद को मैच के दौरान येलो कार्ड मिला। दीपक बोरा को खिताबी मुकाबले में मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं अरुण अधिकारी मैन आफ द टूर्नामेंट बने। प्रतियोगिता में दस टीमों ने लिया था हिस्सा :डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन बरेली की ओर से एनएमसी ग्राउंड पर आयोजित जिला फुटबाल लीग चैंपियनशिप में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। रविवार को ग्यारवें दिन हुए खिताबी मुकाबले के मुख्य अतिथि इज्जतनगर रेल मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से उबरने के दौरान में सावधानी के साथ इस तरह की प्रतियोगिता से लोगों को शारीरिक और मानसिक सुकून मिलता है।वहीं विशिष्ट अतिथि आदित्य मूर्ति, एमडी एसआरएमएस ने डीएफए से नामित खिलाड़ी को निश्शुल्क सहायता का भरोसा दिलाया।

प्रतियोगिता में इनकी अहम भूमिका रही : डीएफए के अध्य्क्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, श्याम सिंह एमडी आकाश बिल्डटेक, पुष्पा विश्वकर्मा, पी मंडल द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मैच के रेफरी मुकेश कुमार, प्रेमनाथ राजपूत, चन्द्र कुमार यादव, सतीश चंद्र, सुरेन्द्र सिंह व भूदेव मौर्य रहे। इस दौरान डा.सीरिया एसएम महासचिव डीओए, आशीष गुप्ता अध्यक्ष डीओए, बसंत चतुर्वेदी केंद्रीय अध्यक्ष नरमू, राजकुमार क्रीड़ाधिकारी कारखाना इज़्ज़तनगर, डीएफए मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.