Move to Jagran APP

Bareilly News: बुलडोजर के डर से प्रदेश से भागे बरेली रेंज के 499 बदमाश, पढिए 'आपरेशन दस्तक' की चाैंकाने वाली रिपाेर्ट

Operation Dastak Report बरेली में पुलिस की चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। पुलिस ने आपरेशन दस्तक रिपोर्ट में बुलडोजर का खौफ बताया है।जिसके चलते रेंज के 499 अपराधियों के प्रदेश से बाहर भाग जाने की बात कही जा रही है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 03:58 PM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 03:58 PM (IST)
Bareilly News: बुलडोजर के डर से प्रदेश से भागे बरेली रेंज के 499 बदमाश, पढिए 'आपरेशन दस्तक' की चाैंकाने वाली रिपाेर्ट
Bareilly News: बुलडोजर के डर से प्रदेश से भागे बरेली रेंज के 499 बदमाश, पढिए 'आपरेशन दस्तक' की रिपाेर्ट

बरेली, जेेएनएन। Operation Dastak Report : योगी 1.0 के बाद 2.0 सरकार में अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई हो रही हैं। कानून व बुलडोजर के डर से अपराधी क्षमा की भीख मांगते हुए सरेंडर कर रहे हैं। इसी बीच रेंज के चारों जनपदों में चला विशेष अभियान आपरेशन दस्तक में चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। पता चला कि रेंज के 499 बदमाश प्रदेश से पलायन कर गए हैं जबकि 776 बदमाश सलाखों के पीछे हैं। 3663 जमानत पर हैं। इन सभी की पुलिस ने कुंडली तैयार कर ली है।

loksabha election banner

आइजी रेंज रमित शर्मा के निर्देश पर 15 अप्रैल से 14 मई तक रेंज के चारों जनपदों बरेली, बदायूं, पीलीभीत व शाहजहांपुर में विशेष अभियान आपरेशन दस्तक चला। अभियान का उद्देश्य था बीते पांच सालों में लूट, डकैती, नकबजनी व वाहन चोरी में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन करना। उनकी वर्तमान स्थिति के साथ एक-एक अपराधी की पूरी कुंडली तैयार करना। इसके तहत घर-घर जाकर सत्यापन किया गया।

पता चला कि बीते पांच वर्षो में कुल 5194 अपराधियों में से डकैती के 353, लूट के 1466, नकबजनी के 1699 एवं वाहन चोरी के 1676 अपराधी हैं। डकैती के 93, लूट के 97, नकबजनी के 98 व वाहन चोरी के 97 प्रतिशत अपराधियों का सत्यापन किया गया। तीन प्रतिशत अपराधी अन्य जनपदों में रह रहे हैं।

त्रिनेत्र व बीट प्रहरी एप में दर्ज किया गया ब्यौरा

सत्यापन के बाद संबंधित अपराधियों की लोकेशन एवं अन्य जानकारियां संबंधित बीट सूचना बीट प्रहरी ऐप में दर्ज की गई। इसके साथ ही अपराधियों की फोटो अभिलेखों के साथ त्रिनेत्र एप में रिकार्ड की गई है। किसी घटना पर एक क्लिक सें संबंधित अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी पुलिस के पास होगी।

यह है त्रिनेत्र-एप

त्रिनेत्र-एप के जरिए अपराधियों का क्राइम रिकार्ड तत्काल जाना जा सकता है। इस एप में आर्टीफिशियल इंटेजीजेंस की मदद से फेस रिकग्निशन किया जाता है। किसी संदिग्ध के पकड़े जाने पर इस एप से यह जाना जा सकता है कि उस व्यक्ति का क्राइम रिकार्ड क्या है? उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों डेटाबेस से मिल जाती हैं।

अपराधियों की वर्तमान स्थिति 

जिला जेल जमानत उप्र से बाहर मृत

बरेली 189 1312 249 18

बदायूं 190 1146 198 19

पीलीभीत 10 384 22 04

शाहजहांपुर 387 821 30 03

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

कुल 776 3663 499 44

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -

बीते पांच साल में प्रकाश में आए अपराधियों की स्थिति 

जिला डकैती लूट नकबजनी वाहन चोरी

बरेली 190 476 530 620

बदायूं 110 492 428 606

पीलीभीत 15 122 214 93

शाहजहांपुर 38 376 527 357

कुल 353 1466 1699 1676

आपरेशन दस्तक के जरिए रेंज में पांच वर्षो में घटित डकैती, लूट, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों का सत्यापन कराया गया है। इन अपराधियों का डेटाबेस भी तैयार किया गया है। पूछताछ के समय डेटाबेस से उसके अपराधिक रिकार्ड व अन्य जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। - रमित शर्मा, आइजी रेंज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.