Move to Jagran APP

Bareilly Lockdown Corona Chain News : 38 फीसद तक संक्रमण दर पहुंचने के बाद लॉकडाउन में टूटी काेराेना चैन, जानिए क्या है हालात

Bareilly Lockdown Corona Chain News बीते 50 दिन जिले के लिए बहुत खौफनाक रहे। लोगों ने आंखों के सामने अपनों को दम तोड़ते देखा। ऑक्सीजन नहीं मिली तो किसी ने बेड न मिलने के चलते इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया।

By Ravi MishraEdited By: Published: Fri, 21 May 2021 04:03 PM (IST)Updated: Fri, 21 May 2021 04:03 PM (IST)
Bareilly Lockdown Corona Chain News : 38 फीसद तक संक्रमण दर पहुंचने के बाद लॉकडाउन में टूटी काेराेना चैन, जानिए क्या है हालात
Bareilly Lockdown Corona Chain News : 38 फीसद तक संक्रमण दर पहुंचने के बाद लॉकडाउन में टूटी काेराेना चैन

बरेली, जेएनएन। Bareilly Lockdown Corona Chain News : बीते 50 दिन जिले के लिए बहुत खौफनाक रहे। लोगों ने आंखों के सामने अपनों को दम तोड़ते देखा। ऑक्सीजन नहीं मिली तो किसी ने बेड न मिलने के चलते इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं, ऑक्सीजन पर्याप्त है, अस्पतालों में बेड खाली पड़े हैं। अप्रैल में कुछ दिनों में तो संक्रमण दर 38 फीसद तक पहुंच गई थी वह अब 2.5 पर आकर ठहर गई है। वहीं जो अप्रैल में संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर जो रिकवरी रेट 70 फीसद पर पहुंच गया था वह अब 93 पर पहुंच गया है। लॉकडाउन के करीब बीस दिन बाद आज की तस्वीर राहत जरूर दे रही है, लेकिन इशारा कर रही है कि एहतियात जरूरी है।

loksabha election banner

50 दिनों में 27539 संक्रमित मिले

एक अप्रैल के बाद से जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर दिखाना शुरू हुआ। इस दौरान जिले में 1.76 लाख लोगों की जांच हुई, जिसमें 27539 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आए। इन 50 दिनों संक्रमण दर का औसत 15 फीसद रहा, जबकि अप्रैल के चार दिन तो संक्रमण दर 38 फीसद थी। वहीं सिर्फ अप्रैल माह की संक्रमण दर का औसत 22 फीसद रहा। अप्रैल में कई समारोह, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आदि चल रहा था। लेकिन इसके बाद जब लॉकडाउन लगा तो स्थिति सामान्य होने लगी।

30 अप्रैल के बाद नहीं खुला बाजार

पूरे प्रदेश में ही तीस अप्रैल के बाद से बाजार नहीं खुला। सरकार ने पहले शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक के लिए लॉकडाउन किया था, लेकिन इसके बाद धीरे धीरे यह बढ़ता गया। बाजार बंद हुए बीस दिन बीत चुके हैं, इस दौरान कई शादी समारोह भी थे, जो सामान्य तरीके से ही संपन्न हुए। लॉकडाउन 70 फीसद लोगों ने पूर्णत: पालन किया, इसी का परिणाम है कि एक मई से संक्रमितों की संख्या कम होना शुरू हुई जो अब 100 के नीचे आ चुकी है।

23866 संक्रमित घर पर ही हो गए ठीक

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या अधिक रही।होम आइसोलेशन में अप्रैल से अब तक 23866 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 3333 लोग अब तक संक्रमित हैं, इनमें से ज्यादातर होमआइसोलेट ही हैं।

50 दिनों में 96 की मौत

बीते 50 दिनों में जिले में 96 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े सरकारी हैं, जो थोड़ी राहत दे रहे हैं। हालांकि श्मशान पर पहुंचे शवों की संख्या और उनमें कोविड से बताई गई मौतों की संख्या काफी अधिक थीं। यहां मृतकों के शव की लाइनें लगी थीं। हालत यह हो गई कि अंतिम संस्कार के लिए चबूतरे कम पड़ गए।

आंकड़ों में समझिए स्थिति

01 अप्रैल को जिले में संक्रमण दर : 2.3 फीसद

01 अप्रैल को जिले में रिकवरी दर : 97 फीसद

30 अप्रैल को जिले में संक्रमण दर : 4.5 फीसद

30 अप्रैल को जिले में रिकवरी दर : 70 फीसद

20 मई को जिले में संक्रमण दर : 2.5 फीसद

20 मई को जिले में रिवकरी दर : 93 फीसद

जिले में मृत्यु दर की स्थिति

01 अप्रैल को जिले में मृत्यु दर : 0.02 फीसद

01 मई को जिले में संक्रमण दर : 0.02 फीसद

20 मई को जिले में संक्रमण दर : 0.03 फीसद

जिले में अब तक हुई जांच और संक्रमितों की संख्या

01 अप्रैल तक जिले में हुई जांच : 660606

01 अप्रैल तक जिले में कुल संक्रमित : 15368

01 अप्रैल तक जिले में कुल सक्रिय संक्रमित : 501

01 अप्रैल तक जिले में कुल मृत्यु : 166

20 मई तक जिले में हुई जांच : 836817

20 मई तक जिले में कुल संक्रमित : 42907

20 मई तक जिले में कुल सक्रिय सक्रमित : 3333

20 मई तक जिले में कुल मृत्यु : 266

लॉकडाउन के बाद जिले में रिकवरी रेट भी बढ़ा और संक्रमण दर भी कम हुई। अप्रैल में हालात बिगड़ गए थे, कुछ दिनों का संक्रमण दर 38 फीसद तक था, लेकिन अब हालात सामान्य है। लोग एहतियात बरतना न छोड़े, मास्क और दूरी का पालन करते रहें। - डाॅ. एसके गर्ग, सीएमओ 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.