Move to Jagran APP

Bareilly Double Storey Collapse : बरेली में मजदूरों की जान पर भारी पड़ी बेसमेंट की खुदाई, गिरी दो मंजिला इमारत, दो की मौत

Bareilly Double Storey Collapse यूपी के बरेली में बेसमेंट की खोदाई के दौरान हुई लापरवाही ने उस वक्त बड़ा रुप धारण कर लिया जब पड़ोसी का दो मंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया। फतेहगंज पश्चिमी में खोदाई कर रहे मजदूरों काे दीवार पर दरारें पड़ती दिखाई दीं।

By Ravi MishraEdited By: Published: Thu, 02 Sep 2021 10:36 AM (IST)Updated: Thu, 02 Sep 2021 10:36 AM (IST)
Bareilly Double Storey Collapse : बरेली में मजदूरों की जान पर भारी पड़ी बेसमेंट की खुदाई, गिरी दो मंजिला इमारत, दो की मौत
Bareilly Double Storey Collapse : बरेली में मजदूरों की जान पर भारी पड़ी बेसमेंट की खुदाई

बरेली, जेएनएन। Bareilly Double Storey Collapse : यूपी के बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में बेसमेंट की खोदाई के दौरान हुई लापरवाही ने उस वक्त बड़ा रुप धारण कर लिया, जब पड़ोसी का दो मंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया।बुधवार दोपहर को फतेहगंज पश्चिमी में खोदाई कर रहे मजदूरों काे दीवार पर दरारें पड़ती दिखाई दीं। शोर करते हुए चार तो भाग निकले मगर, तीन के ऊपर पूरा मकान भरभराकर गिर गया।सात घंटे चले बचाव कार्य के बाद एक को जिंदा निकाला जा सका, जबकि दो शव मलबे में दबे मिले।

loksabha election banner

फतेहगंज पश्चिमी में सब्जी मंडी के पास कृष्ण अवतार गुप्ता का घर है। उसके सामने रोड पार 10 वर्ष पहले दो मंजिल मकान बनवाया था, जिसमें किराना की दुकान संचालित करते हैं। उनके नये मकान के बगल में किराना व्यापारी दीपक गोयल की पुरानी दुकानें थीं, जिन्हें तुड़वा दिया था। दीपक नई दुकानें व बेसमेंट बनवाने के लिए काम करा रहे थे। करीब 10 फीट गहरा गड्ढा होने के बाद बुधवार को बाकी मिट्टी निकलवाई जा रही रही थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मजदूर डालचंद्र ने आवाज लगाई कि पड़ोसी की दीवारें चटक रहीं हैं। इतना कहकर वह तीन अन्य मजदूरों के साथ भागे। बाकी तीन समझ पाते, इससे पहले पूरा मकान उनके ऊपर गिर गया।

उस वक्त अपनी दुकान पर बैठे कृष्ण अवतार गुप्ता छिटककर दूर जा गिरे। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद को दौड़े, कृष्ण अवतार को अस्पताल भेजा। इसके बाद आई चार थानों की पुलिस, फायर ब्रिगेड ने बचाव कार्य शुरू किया जोकि रात 10.30 बजे तक चला। मलबे में दबे राजमिस्त्री धर्मेंद्र व मजदूर जाहिद के शव निकाले गए। जबकि घायल शकील का धर्ती कराया।

कृष्ण अवतार की ओर से तहरीर नहीं मिली है। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज होगा। दीपक गोयल ने निर्माण में लापरवाही की है। रात करीब साढ़े दस बजे तक चले राहत कार्य के बाद एक मजदूर को जिंदा निकाल लिया गया। राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.