Move to Jagran APP

बदायूं जेल में फूटा कोरोना बम, आठ बंदी, दो कर्मचारी सहित 78 मिले संक्रमित

Badaun Coronavirus News Update Today बदायूं में कोरोना वायरस घरों बाजारों और कार्यालयों के संक्रमण फैलाने के बाद जिला जेल पहुंच गया है। जेल में कोरोना बम फूट गया है। जिसमें बंदी व कर्मचारी संक्रमित मिले है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 04:20 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 04:20 PM (IST)
बदायूं जेल में फूटा कोरोना बम, आठ बंदी, दो कर्मचारी सहित 78 मिले संक्रमित
बदायूं जेल में फूटा कोरोना बम, आठ बंदी, दो कर्मचारी सहित 78 मिले संक्रमित

बरेली, जेएनएन। Corona Bomb Blast in Badaun Jail : कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच अब संक्रमण जिला जेल तक पहुंच गया है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में जिला जेल के आठ बंदियों के अलावा दो कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। संक्रमित बंदियों की जानकारी मिलने के बाद उन्हें अलग बैरक में भेज दिया गया है, जबकि कर्मचारियाें को घर पर क्वारंटाइन किया गया है। वहीं जिले में शहरी क्षेत्र के लोगों, सरकारी अफसरों समेत कुल 78 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच एक अच्छी जानकारी यह रही कि मंगलवार को 84 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

prime article banner

मंगलवार को जिले भर में लगाए गए कोविड शिविरों में कुल 3071 लोगों की जांच की गई। इसमें 1580 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए लिया गया। जबकि 1491 लोगों की जांच एंटीजन किट के जरिए की गई। मंगलवार को संक्रमित पाए गए लोगों में अधिकतर लोग आरटीपीसीआर रिपोर्ट में पाजटिव बताए गए हैं। वहीं कुछ लोग हैं जो एंटीजन किट में संक्रमित मिले थे। संक्रमितों में सबसे ज्यादा 45 लोग शहरी क्षेत्र के हैं।

इनमें जिला जेल के आठ बंदी, दो कर्मचारी, बैंक आफ बड़ौदा के तीन कर्मचारी, विवेक विहार कालोनी, नेकपुर, उपरपारा, सिविल लाइंस, न्यू आदर्श कालोनी, जवाहपुरी, पथिक चौक, आवास विकास, विजय नगर, आदर्श नगर, छह सड़का, कचहरी, जज कैंपस में भी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बिसौली में नौ, उसावां थाने का सिपाही समेत छह, उझानी में चार, जगत में तीन, म्याऊं, अंबियापुर, सहसवान, इस्लामनगर में दो-दो, सलारपुर, दातागंज में एक एक संक्रमित मिला है। इनमें से सभी से बातचीत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है।

जिला जेल में बढ़ी सख्ती

जिला जेल में लखनऊ से लौटे एक कर्मचारी में भी संक्रमण मिला है। इसके अलावा आठ बंदी संक्रमित मिले हैं। इसके चलते जेल में सख्ती बढ़ा दी गई है। अब जेल से बाहर जाने वाले बंदियों को कोविड जांच के बाद ही अंदर लिया जाएगा। अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे अलग बैरक में रखा जाएगा। इसके अलावा खानपान से संबंधित सामग्री अंदर जाने से पहले सैनिटाइज्ड की जाएगी। वहीं बंदियों से मिलने पर पहले से ही रोक चल रही है।

- जिला जेल में आने जाने वालों को दोबारा प्रवेश काेविड जांच के बाद ही दिया जाएगा। अभी जो संक्रमित बंदी मिले हैं, उन्हें अलग बैरक में भेज दिया गया है। सभी बंदियों को कोविड जांच कराई जा रही है। - डा. विनय कुमार, जेल अधीक्षक

- संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ अब लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। 84 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय एहतियात है। लोग बाजार जाते समय दो गज दूरी रखें और मास्क का उपयोग सुनिश्चित करें। - डा. प्रदीप वाष्णेय, सीएमओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.