Move to Jagran APP

Corona Virus : यूट्यूब पर कोरोना का इलाज बताने वाले फर्जी वीडियो से बचें, सरकार ने प्ले स्टोर पर जारी किए एप

यूट्यूब पर भी ऐसे वीडियो की भरमार है जो कोरोना का इलाज बताने का दावा कर रहे हैं। इन चैनल्स पर पिछले एक माह में 10 लाख तक सब्सक्राइबर तक बढ़ गए हैं।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 02:30 PM (IST)Updated: Fri, 03 Apr 2020 02:30 PM (IST)
Corona Virus : यूट्यूब पर कोरोना का इलाज बताने वाले फर्जी वीडियो से बचें, सरकार ने प्ले स्टोर पर जारी किए एप
Corona Virus : यूट्यूब पर कोरोना का इलाज बताने वाले फर्जी वीडियो से बचें, सरकार ने प्ले स्टोर पर जारी किए एप

बरेली, जेएनएन। वैश्विक महामारी बनकर उभरे कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में सभी एकजुट हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सुरक्षा और सतर्कता के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर रखी है। वहीं, सोशल मीडिया पर तेजी से कुछ ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं जो लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। यूट्यूब पर भी ऐसे वीडियो की भरमार है जो कोरोना का इलाज बताने का दावा कर रहे हैं। इन चैनल्स पर पिछले एक माह में 10 लाख तक सब्सक्राइबर तक बढ़ गए हैं। और ऐसे तमात फर्जी चैनल पर सब्सक्राइबर की गिनती भी बढ़ती जा रही है। लोगों को इससे बचना चाहिए और आधिकारिक सूचनाओं पर ही ध्यान देना चाहिए।

loksabha election banner

कोरोना के सवालों के लिए फर्जी एप और नंबरों से बचें

डब्ल्यूएचओ से लेकर सरकार, शासन-प्रशासन तक कोरोना से जुड़ी जानकारियां देने के लिए कई माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन दिनों अधिकांश लोग घर में हैं और इंटरनेट पर समय बिता रहे हैं। ऐसे में कई फर्जी है एप्स, वेबसाइट और नंबर भी आ गए हैं जो जानकारी देने का दावा करते हैं। ऐसे फर्जी फोन नंबरों से सावधान रहने की जरूरत है।

तकनीक से करें सरकार और खुद की मदद

तकनीक के माध्यम से अपनी और सरकार की मदद की जा सकती है। सरकार ने फेसबुक पर हेल्पलाइन पेज, वाट्सएप पर हेल्पलाइन नंबर और प्ले स्टोर पर एप जारी किए हैं। इनसे जुड़कर सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

फेसबुक पर भारत सरकार

कैसे जुड़ें : फेसबुक पर MyGov Corona Hub सर्च करें। पेज को लाइक कर मैसेंजर में जाएं और 'Get Started' पर क्लिक करें।

क्या बताएगा : आपात स्थिति के लिए नंबर, ईमेल बताएगा। साथ ही आप सवाल लिखकर भी कोरोना से जुड़ी जानकारियां पूछ सकते हैं।

एप : कोरोना कवच

कैसे जुड़ें : प्ले स्टोर से corona kavach एप डाउनलोड करें। इस पर मोबाइल नंबर दर्ज करके अकाउंट बनाएं।

क्या करता है : एप लोकेशन के आधार पर कोरोना मरीजों ट्रैक्टर यूजर को आधा करता है ताकि मरीज के आसपास होने पर सावधानी बरत सकें। यह एप कोरोना से जुड़ी जानकारी भी देता है।

वाट्सएप पर पाएं सटीक जानकारी

कैसे जुड़ें : 9013151515 पर सेव करें। इस पर 'Namaste' लिखकर मैसेज भेजें।

क्या बताएगा : हेल्पलाइन नंबर, कोरोना मरीजों के आंकड़े, वायरस से जुड़ी जानकारियां, जोखिम कम करने के तरीके, एम्स के विशेषज्ञों की सलाह, सावधानियां आदि। हिंदी और अंग्रेजी में जानकारियां मिलेंगी।

डब्ल्यूएचओ भी दे रहा सूचना

कैसे जुड़ें : +41798931892 नंबर पर 'Hi' वाट्सएप करें या wa.me/41798931892?text=hi लिंक ब्रॉउसर में सर्च करें।

क्या बताएगा : वायरस से जुड़े नए आंकड़े, खबरें, दान देने के विकल्प आदि जानकारियां।

अन्य तरीके

आप कोरोना से जुड़े अपने सवाल यहां भी पूछ सकते हैं

- नेशनल हेल्पलाइन नंबर : 011-23978046

- टोल फ्री नंबर : 1075

- ईमेल आइडी : ncov2019@gov.in

- वेबसाइट : http://coronajankari.in

ये आंकड़े भी देखें

47 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन

10 लाख तक सब्सक्राइबर बढ़े यूट्यूब पर विभिन्न चैनलों पर

26 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स यूट्यूब पर

40 करोड़ से ज्यादा वाट्सएप यूजर्स

60 फीसद तक बढ़ा वाट्सएप का इस्तेमाल

(विशेषज्ञों के अनुसार अनुमानित)

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एनआइसी बरेली के तकनीकी निदेशक मनोज शर्मा ने बताया कि सेहत खराब होने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। सोशल मीडिया पर इलाज ढूंढना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि तमाम फर्जी वेबसाइट पर दी जाने वाली कोई जानकारी का आधार नहीं होता। सरकार की अधिकृत वेबसाइट से ही सूचना प्राप्त करें और उस पर जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.