Move to Jagran APP

बरेली की दरगाह ए आला हजरत से वसीम रिजवी, नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ उठी आवाज, सज्जादानशीन बोले- सख्त कार्रवाई करे सरकार

Dargah E Ala Hazrat Sajjadansheen News दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी ने कहा कि देश की शांति के लिए खतरा बने कुछ दहशतगर्द इस्लाम कुरान और पैगम्बर-ए-इस्लाम पर गलत बयानबाजी कर रहे है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 11:55 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 11:55 AM (IST)
बरेली की दरगाह ए आला हजरत से वसीम रिजवी, नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ उठी आवाज, सज्जादानशीन बोले- सख्त कार्रवाई करे सरकार
बरेली की दरगाह ए आला हजरत से वसीम रिजवी, नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ उठी आवाज

 बरेली, जेएनएन। Dargah E Ala Hazrat : दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी ने कहा कि देश की शांति के लिए खतरा बने कुछ दहशतगर्द इस्लाम, कुरान और पैगम्बर-ए-इस्लाम पर गलत बयानबाजी कर रहे है। चाहें वो वसीम रिजवी हो या नरसिंहानंद सरस्वती। इनके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

loksabha election banner

सोमवार को मुफ्ती अहसन मियां ने बयान जारी किया कि इस्लाम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर मुल्क में कुछ लोग अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं। उनके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर हमारे नबी की इज्जत की बात आएगी तो मुसलमान खुद अपना सिर कटा सकता है लेकिन अपने मजहब, अपने कुरान और अपने नबी की अजमत पर रत्ती भर भी आंच नहीं आने देगा।

मुल्क भर के उलमा और मुसलमानों में बेहद आक्रोश है। शासन व प्रशासन जल्द इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो मुसलमानों को सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मुफ्ती कफील हाशमी, मौलाना जाहिद रजा, मौलाना बशीर उल कादरी, कारी रिजवान रजा, शाहिद नूरी, नासिर कुरैशी, परवेज नूरी, अजमल नूरी, ताहिर अल्वी, औरंगजेब नूरी, हाजी जावेद खान आदि ने उनकी बात का समर्थन किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.