Move to Jagran APP

बरेली के 56 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी हल्के में लेना पड़ा महंगा, प्रशासन ने की कार्रवाई, दर्ज होगा मुकदमा

Negligence Election Duty in Bareilly विधान सभा चुनावों से पहले जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिला प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी बतौर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) लगाई है

By Ravi MishraEdited By: Published: Mon, 08 Nov 2021 08:40 AM (IST)Updated: Mon, 08 Nov 2021 08:40 AM (IST)
बरेली के 56 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी हल्के में लेना पड़ा महंगा, प्रशासन ने की कार्रवाई, दर्ज होगा मुकदमा
बरेली के 56 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी हल्के में लेना पड़ा महंगा, प्रशासन ने की कार्रवाई

बरेली, जेएनएन। Negligence Election Duty in Bareilly  : विधान सभा चुनावों से पहले जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिला प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी बतौर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) लगाई है, लेकिन जिला प्रशासन की जांच में कई विभागों के कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही करते मिले। इनमें बेसिक शिक्षा विभाग, नगर निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व रुहेलखंड नहर खंड के 56 कर्मचारी शामिल हैं।

loksabha election banner

अब जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखकर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवहेलना व निर्वाचन जैसे अहम कार्य न करने के कारण आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सभी का वेतन भी रोकने के आदेश प्रशासनिक स्तर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग में इन 35 के खिलाफ कार्रवाई 

सदर एसडीएम ने भोजीपुरा विकास खंड के अलग-अलग मतदेय स्थल में बतौर बीएलओ तैनात सात कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। इनमें क्यारा में धीरज, बिथरी चैनपुर में अपर्णा सिंह व जसवीर कौर, भोजीपुरा में पूनम मिश्रा, शेरगढ़ में बलविंदर और राकेश कुमार (सभी सहायक अध्यापक), फतेहगंज पश्चिमी में शिक्षा मित्र किरण लता हैं। वहीं अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने क्यारा की सहायक अध्यापिका मिथलेश, बिथरी चैनपुर के सहायक अध्यापक मो.शफी व रेखा रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

इसके अलावा नगर क्षेत्र में प्रधान अध्यापिका महजबी खानम, कमलेश व मीनू चौधरी के साथ सहायक अध्यापक बिंदु गंगवार, ममता सक्सेना, मो.फहीम, मंजूरानी पाठक, नजमा परवीन व प्रभा गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई का पत्र लिखा। इसके अलावा शिक्षा मित्र मलन राजपूत के साथ अनुदेशक गुफराना, प्रियदर्शिनी पांडेय, प्रियंका यादव, गंगोत्री, नौशाबा आजमी, दीप्ती सक्सेना, सुषमा शर्मा, मीना देवी व चतुर्थ श्रेणी में लक्ष्मी नारायण, पीतम सिंह, सुधा देवी व सचिन सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी लिखा है।

नगर निगम, विकास भवन व रुहेलखंड नहर खंड के ये कर्मचारी 

नगर निगम के लिपिक संजीव कुमार के अलावा सफाई नायक धर्मवीर चौधरी, अमरदीप, राकेश चौधरी, घनश्याम, अंगूर मोहम्मद, इम्तियाज, अतर सिंह, सोमपाल, विकास गौरव, सुरेंद्र प्रकाश, सर्वेश, जितेंद्र, महेंद्र, देवदास, मुनीश आनंद, सुखराज मौर्य, अभय, किशन कुमार पटेल, सुरेंद्र लल्ला, दिनेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश हैं।

वहीं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखंड में विकास भवन के वरिष्ठ सहायक उर्दू अनुवादक लईक अहमद व कनिष्ठ सहायक दीपक कुमार का नाम आरोपितों में है। इसके अलावा रुहेलखंड नहर खंड में वरिष्ठ सहायक मनुज मनोहर के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज के साथ सभी के वेतन रोकने के आदेश दिये गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.