Move to Jagran APP

493 निगेटिव, चिकित्सक, पुलिसकर्मी समेत 170 पॉजिटिव

जिले में गुरुवार को एक दिन में 170 लोग संक्रमित मिले। आइवीआरआइ से मिले 625 सैंपल की रिपोर्ट में 132 पॉजिटिव मिले। वहीं एंटीजन टेस्ट में 08 प्राइवेट लैब से 12 व ट्रूनेट से 18 पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1276 पर पहुंच चुकी हैं। इस समय कुल सक्रिय केस 705 और स्वस्थ होकर घर जाने वालों में 526 लोग शामिल हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Jul 2020 02:20 AM (IST)Updated: Fri, 24 Jul 2020 02:20 AM (IST)
493 निगेटिव, चिकित्सक, पुलिसकर्मी समेत 170 पॉजिटिव
493 निगेटिव, चिकित्सक, पुलिसकर्मी समेत 170 पॉजिटिव

बरेली, जेएनएन : जिले में गुरुवार को एक दिन में 170 लोग संक्रमित मिले। आइवीआरआइ से मिले 625 सैंपल की रिपोर्ट में 132 पॉजिटिव मिले। वहीं एंटीजन टेस्ट में 08, प्राइवेट लैब से 12 व ट्रूनेट से 18 पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1276 पर पहुंच चुकी हैं। इस समय कुल सक्रिय केस 705 और स्वस्थ होकर घर जाने वालों में 526 लोग शामिल हैं। इसके अलावा जिले में शुक्रवार को एक साथ छह मौत हो जाने से इसका आंकड़ा भी 45 हो गया है।

loksabha election banner

कोविड-19 के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को नैनीताल रोड नवाबन गली की युवती, सूफी टोला का व्यक्ति, भुता का युवक, चक महमूद चौकी वाली गली के दो व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। वहीं सिविल लाइंस की एक युवती व एक अधेड़ शामिल है। युवती पिछले दिनों विदेश यात्रा से वापस लौटी है। बालूपुरा के दो बच्चे, कोहाड़ापीर की युवती, सदर बाजार का अधेड़, आदर्श कालोनी का युवक, महानगर का अधेड़, ठिरिया निजावत खान का युवक और एक महिला, करगैना का युवक, रविद्र नगर बदायूं रोड की युवती, हजियापुर गौटिया के दो व्यक्ति समेत एक महिला, गांधी टोला का व्यक्ति, पीएसी में एक व्यक्ति व एक युवती, राजेंद्र नगर के दो व्यक्ति समेत एक महिला, जनकपुरी प्रेमनगर के तीन व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। वहीं इंदिरा नगर का युवक, साईं धाम कालोनी की महिला, बिहारीपुर का युवक, मलूकपुर का अधेड़, बिथरी चैनपुर में एक युवक व एक युवती को संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। कर्मचारी नगर में एक वृद्ध, जबकि कोविड अस्पताल में भर्ती एक वृद्धा की संक्रमित मिले हैं।

पवन बिहार में एक परिवार के तीन सदस्यों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल में भी एक स्वास्थ्य कर्मी, एसएसपी कार्यालय में भी एक पुलिसकर्मी, यूनीवर्सिटी का कर्मचारी, जबकि रामपुर गार्डन में एक युवक व एक अधेड़ में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सुभाष नगर में एक परिवार के तीन सदस्य, इफ्को टाउनशिप में एक अधेड़ व एक महिला, बिथरी चैनपुर में दो लोगों को व आशीष रॉयल पार्क में एक व्यक्ति और एकता नगर में दो बच्चों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एलआइसी, फायर स्टेशन व नगर निगम में 21 कर्मचारी संक्रमित

रिपोर्ट में फायर स्टेशन व नगर निगम के छह छह व एलआइसी में नौ कर्मचारी संक्रमित मिले है। इससे तीनों विभागों में हड़कंप मच गया है। नवाबगंज सीएचसी में छह संक्रमित

संस, नवाबगंज: सीएचसी में भी कुछ स्वास्थ्य कर्मियों व जांच कराने वाले कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक बुजुर्ग महिला व युवती है तो वहीं एक वृद्ध के अलावा तीन अधेड़ की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसक अलावा गुरुवार को कस्बे आदर्शनगर मुहल्ला निवासी एक शिक्षक भी पॉजिटिव आया। इसके बाद से शिक्षक टेंशन में हैं। शिक्षक के घर के आसपास कंटेनमेंट जोन बनाया गया। इसके अलावा एक अन्य शिक्षक की पत्नी भी संक्रमित मिली है। बीआरसी को चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 13 लोगों का नाम छोड़ सब गायब

काफी देर खोजबीन के बाद भी विभाग 13 लोगों के नाम के अलावा कुछ जानकारी नहीं कर सका। उनमें से कई के मोबाइल नंबर गलत थे तो कुछ ने दिए ही नहीं थे। ऐसे 13 लोगों को देर रात तक ढूंढा जाता रहा। फरीदपुर में नौ नए संक्रमित

संस, फरीदपुर: गुरुवार की रिपोर्ट में फरीदुपर के कानूनगोयान निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब इस परिवर के 11 लोग पॉजिटिव हो गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.