Move to Jagran APP

बिना पर्यावरण स्वच्छता सर्टिफिकेट चल रहे 316 ईट भट्ठे

जागरण संवाददाता, बरेली : उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की नाक के नीचे मंडल में 300 से ज्यादा ईंट-भट्ठे बिना परमीशन के चल रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Apr 2018 02:49 AM (IST)Updated: Fri, 06 Apr 2018 02:49 AM (IST)
बिना पर्यावरण स्वच्छता सर्टिफिकेट चल रहे 316 ईट भट्ठे
बिना पर्यावरण स्वच्छता सर्टिफिकेट चल रहे 316 ईट भट्ठे

जागरण संवाददाता, बरेली : उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की नाक के नीचे मंडल में 300 से ज्यादा ईंट-भट्ठे बिना परमीशन के चल रहे हैं। ख्रास बात कि इनमें आधे से ज्यादा यानी करीब 158 भट्ठे बिना पर्यावरणीय स्वच्छता सर्टिफिकेट यानी ईसी के ही बरेली में धड़ल्ले से धुआं उगलकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं, शाहजहांपुर के 71 और पीलीभीत के 97 भट्ठों को नोटिस दिया गया है। अभी सिर्फ छह भट्ठों को ही बंद कराया जा सका है। 313 को सिर्फ नोटिस थमाकर इतिश्री कर ली गई है।

loksabha election banner

पर्यावरणीय सहमति न होने के चलते थमाए गए नोटिस

भट्ठा लगाने की अनुमति प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का स्थानीय ऑफिस जरूरी इलाकाई मापदंड देखकर देता है। हालांकि, संचालन के लिए सिर्फ इतना काफी नहीं है। लखनऊ स्थित खनन विभाग के दफ्तर से पर्यावरणीय क्लीयरेंस मिलने के बाद जिला प्रशासन से होते हुए इन्वॉयरमेंट क्लीयरेंस यानी ईसी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का स्थानीय दफ्तर देता है। बरेली में 303 ईंट-भट्ठों में से महज 91, शाहजहांपुर के 250 ईंट-भट्ठों में से 182 और पीलीभीत के 200 ईंट-भट्ठों में से 102 को पर्यावरणीय स्वीकृति है।

भट्ठे खोलने को लेकर नियमावली

-एतिहासिक इमारत, नगर परिषद या निगम क्षेत्र, प्राणी उद्यान, वन्य जीव अभ्यारण्य से 5 किलोमीटर दूर हो।

- कोई जगह जहां कम से कम 100 लोग रह रहे हों या 20 से ज्यादा घर हों वहां से 500 मीटर दूर हो।

- रजिस्टर्ड चिकित्सालय, स्कूल, सार्वजनिक इमारत, धार्मिक क्षेत्र, ज्वलनशील पदार्थो के भंडारण क्षेत्र से एक किलोमीटर दूर।

- रेलवे ट्रैक से 200 मीटर, राष्ट्रीय व राज्यमार्ग से 300 मीटर।

- पहले से बने ईंट-भट्ठे से 800 मीटर दूरी।

-फलदार वृक्षों के करीब 2.5 एकड़ के बगीचे से 800 मीटर दूर।

जानकारी के बाद भी चुप्पी

भट्ठे की स्थापना से लेकर उनके संचालन तक की सारी जानकारी प्रदूषण नियंत्रण विभाग के पास है। बावजूद सिलसिला सिर्फ नोटिस और कार्रवाई जैसी बातों पर अटका है। नियमों का पालन न करने वाले भट्ठों को बंद करने का अधिकार विभाग के पास है, बावजूद सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं।

जिला ईंट भट्ठे बंदी आदेश नोटिस

बरेली 303 04 155

शाहजहांपुर 250 01 71

पीलीभीत 200 01 97

----------- वर्जन

बिना पर्यावरणीय स्वीकृति के चलते सैकड़ों ईंट-भट्ठों को नोटिस थमाया गया है। छह ईंट-भट्ठे बंद किए गए हैं।

- अनिल कुमार चौधरी, क्षेत्रीय अधिकारी, यूपीपीसीबी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.