Move to Jagran APP

2,995 फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाया कोरोना का टीका

कोविड वैक्सीनेशन में दूसरे चरण के तहत 2995 कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया। गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए 34 सेशन में 2995 फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण के लिए पंजीकृत थे। इस लिहाज से 76.36 फीसद लोगों ने टीकाकरण कराया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Feb 2021 05:30 AM (IST)Updated: Fri, 19 Feb 2021 05:30 AM (IST)
2,995 फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाया कोरोना का टीका
2,995 फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाया कोरोना का टीका

बरेली, जेएनएन : कोविड वैक्सीनेशन में दूसरे चरण के तहत 2,995 कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया। गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए 34 सेशन में 2,995 फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण के लिए पंजीकृत थे। इस लिहाज से 76.36 फीसद लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने अलग-अलग केंद्रों पर वैक्सीनेशन का जायजा भी लिया। सभी सेंटरों पर सही तरीके से वैक्सीनेशन होते मिला। 75 फीसद से कम वैक्सीनेशन वाले केंद्र

loksabha election banner

केंद्र लक्ष्य वैक्सीनेशन फीसद

यूपीएचसी सिविल लाइंस 285 124 43.51

पीएचसी फतेहगंज पूर्वी 136 63 46.32

जिला अस्पताल 182 93 51.10

मिशन हॉस्पिटल 152 80 52.63

सीएचसी फरीदपुर 122 67 54.92

थाना बारादरी 141 81 57.45

पीएचसी सेंथल 109 68 62.39

सीएचसी नवाबगंज 336 221 65.77

आइवीआरआइ बरेली 143 95 66.43

सीएचसी बहेड़ी 187 131 70.05

सीएचसी आंवला 111 79 71.17 केंद्र, जहां 75 फीसद से ज्यादा हुआ वैक्सीनेशन

केंद्र लक्ष्य वैक्सीनेशन फीसद

थाना प्रेमनगर 115 87 75.65

पीएचसी कुआडांडा 57 48 84.21

पुलिस लाइन चौपुला 375 319 85.07

पीएचसी शेरगढ़ 167 146 87.43

नगर पंचायत रिठौरा 56 49 87.50

रोहिलखंड मेडिकल 696 615 88.36

पीएचसी मझगवां 133 126 94.74 इन चार केंद्रों पर 100 फीसद से ज्यादा वैक्सीनेशन

केंद्र लक्ष्य वैक्सीनेशन फीसद

सीएचसी मीरगंज 118 128 108.47

यूपीएचसी स्वालेनगर 80 87 108.75

पीएसी 159 190 119.50

पीएचसी भोजीपुरा 62 98 158.06 वर्जन.

जिले में लगभग सभी जगह बेहतर वैक्सीनेशन हुआ है। गुरुवार को हुए वैक्सीनेशन मे एक भी एईएफआइ केस नहीं मिला है।

- डॉ.एसके गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली

प्रमुख बिंदु

-34 सेशन में दूसरे चरण के तहत होना था वैक्सीनेशन

-3,992 कर्मचारी वैक्सीनेशन के लिए थे पंजीकृत

-76.36 फीसद लोगों ने कराया टीकाकरण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.