Move to Jagran APP

बरेली में 22 ग्रामीण सड़कों का होगा सुधार

शहर से लेकर गांवों तक बढ़ते यातायात को देखते हुए अब ग्रामीण सड़कों पर भी रोड सेफ्टी संसाधनों की जरूरत बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 01:56 AM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 01:56 AM (IST)
बरेली में 22 ग्रामीण सड़कों का होगा सुधार
बरेली में 22 ग्रामीण सड़कों का होगा सुधार

बरेली, जेएनएन : शहर से लेकर गांवों तक बढ़ते यातायात को देखते हुए अब ग्रामीण सड़कों पर भी रोड सेफ्टी के संसाधनों की जरूरत बढ़ गई है। इसके चलते जिले की 22 सड़कों का रोड सेफ्टी आडिट कराया जा रहा है। इसके साथ ही संशोधित एस्टीमेट मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए हैं।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) खंड ने जिले की 22 सड़कों के सुधार का प्रस्ताव बनाया है। एस्टीमेट में करीब 173 किलोमीटर लंबी सड़कों की लागत 117 करोड़ रुपये रखी है। एस्टीमेट के मुताबिक गांव की सड़कों को तीन मीटर से 3.75 मीटर चौड़ा किया जाना है। पीएमजीएसवाई के प्रस्ताव पर राज्य सरकार मुहर लगा चुकी है। केंद्र सरकार को एस्टीमेट भेजने से पहले इन सड़कों का रोड सेफ्टी आडिट किया जा रहा है। एस्टीमेट संशोधित करके भेजे जा रहे हैं। एस्टीमेट में कुछ प्रावधान भी कम किए हैं, जिससे लागत घटकर 109 करोड़ रह गई है, जिससे मंजूरी के आसार बढ़ गए हैं।

-----------------------

27 बिदुओं पर कर रहे आडिट

पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी रोड सेफ्टी के 27 बिदुओं पर आडिट कर रहे हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए इन सड़कों में कर्व, साइन बोर्ड, सुपर एलीवेशन, क्रश बैरियर आदि लगाए जाने हैं। सबसे ज्यादा ध्यान ब्लाइंड कर्व (अंधे मोड़ों) पर दिया जा रहा है। सड़कों के निर्माण में टाइल्स, रिटेयरिग वॉल, यू टाइप नाली समेत अन्य कामों को कम किया गया है। इससे एस्टीमेट में कमी आई है।

------------------

इन सड़कों का होगा सुधार

अगरास से केरा, बरेली-बदायूं से हर्रामपुर, गरगइया से चुरैली, शाही डोहरा से खानपुर, पट्टी जलालपुर से फरीदपुर बीसलपुर रोड, हाफिजगंज रोड से समुहा, मझगवां रोड से इस्माइलपुर, देवी नवादा से पचपेड़ा, एनएच 24 से नौसाने, बरेली बागेश्वर से बेकर नंदा, कनमन इटौआ से मवई काजियान रोड, अभयपुर रिठौरा से बरेली बागेश्वर रोड, हाफिजगंज रोड से सैदपुर सरौरा से अहमदाबाद रोड, हाफिजगंज समहुआ से अहिरोला, मुडिया नबी बक्श से बांसभोज, फरीदपुर से पडेरा, भीखनपुर से खोजपुर, हाफिजगंज रोड से सैदपुर सरौरा, बरखन से बरेली-बीसलपुर रोड, बहेड़ी से रुद्रपुर रोड, नवाबगंज कुंडरा बहादुरगंज रोड, बहेड़ी बंजरिया से मसमासी।

------------------

वर्जन

जिले में 22 सड़कों के सुधार को एस्टीमेट बनाया गया है। सभी सड़कों का रोड सेफ्टी आडिट किया गया है। इसके साथ एस्टीमेट स्वीकृति को केंद्र सरकार को भेज दिए गए हैं।। एस्टीमेट स्वीकृत होने पर सड़कों का सुधार होगा। इससे ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।

राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.