Move to Jagran APP

2017 निगेटिव, आरपीएफ जवानों समेत 190 संक्रमित

- आइवीआरआइ एंटीजन ट्रूनेट से कुल 2194 सैंपल की रिपोर्ट में 177 जबकि प्राइवेट लैब से 23 पॉजिटि

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Aug 2020 01:57 AM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 06:10 AM (IST)
2017 निगेटिव, आरपीएफ जवानों समेत 190 संक्रमित
2017 निगेटिव, आरपीएफ जवानों समेत 190 संक्रमित

- आइवीआरआइ, एंटीजन, ट्रूनेट से कुल 2194 सैंपल की रिपोर्ट में 177, जबकि प्राइवेट लैब से 23 पॉजिटिव

loksabha election banner

- संक्रमितों में बैंक कर्मचारी, पुलिस कर्मी, सेना के जवान, स्वास्थ्य कर्मी व अस्पतालों में भर्ती लोग शामिल जागरण संवाददता, बरेली : शनिवार को जिले में 190 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, आरपीएफ के जवान, सेना के जवान और अस्पतालों में भर्ती लोगों की रिपोर्ट भी शामिल हैं।

जिला सíवलास अधिकारी ने बताया कि रोहली टोला में एक, कोहड़ापीर में एक, हाइड्रिल कालेानी में एक, सैंदपुर में एक, पनवरिया रामपुर में एक, राजू नगला में एक, मोहनपुर में एक, कोहाड़ापीर में एक, इंद्रानगर में एक, ख्वाजा कुतुब में एक, शिवालय नगर में एक, मौलाना नगर में एक, डीडीपुरम एक, किला रामपुर रोड एक, आवला दो, साहूकारा एक, सनसिटी एक, स्टेट बैंक कालोनी सिविल लाइंस एक, भूड़ एक, गोकुलधाम एक, पंजाबपुरा दो, गाधीपुरम में तीन, सुभाष नगर में आठ, प्रेमनगर में दो, जिला विद्यालय कार्यालय में दो, पटेल नगर में तीन, न्यू माडल रेलवे कॉलोनी में एक, वैष्णोपुरम एक, फतेहगंज पश्चिमी में दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एसपी देहात कार्यालय और नबाबगंज थाने और पुलिस लाइन में एक एक पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आइवीआरआइ व बैंक के कर्मचारी संक्रमित

संक्रमितों में अब हर रोज बैंक के कर्मचारी भी संक्रमित मिले रहे हैं। शनिवार को भी पंजाब एंड नैनीताल बैंक का एक कर्मचारी संक्रमित मिला। जिससे बैंक में खलबली मची हुई है। इसके अलावा आइवीआरआइ कैंपस का एक युवक भी संक्रमित आया है। यहां 12 परिवारों के 50 से अधिक सदस्य संक्रमित

चाहबाई मे चार, छोटी बामनपुरी, बांके की छावनी में दो, जगतपुर पाच,

संजय नगर में दो, गुलाब नगर में तीन, कटरा चाद खा में पाच, बिहारीपुर करोलान में पाच, सिविल लाइंस में तीन परिवार के नौ लोग, सुरेश शर्मा नगर में दो, हार्टमैन के दो परिवार के आठ, रामजानकी मंदिर में पाच, माडल टाउन तीन, राजेंद्र नगर तीन, कर्मचारी नगर तीन, इज्जतनगर चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कुछ परिवार के बच्चे, बुजुर्ग, पति पत्नी व रिश्तेदार भी शामिल हैं। शीशगढ़ और नवाबगंज में पाच संक्रमित

संक्रमित शीशगढ़ नगर पंचायत कर्मी के बेटे समेत तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएचसी पर शनिवार को एंटीजन किट से 61 और आरटीपीसीआर से 25 जाचे हुईं। चिकित्साधिकारी डा अमित कुमार पवार ने बताया कि पॉजिटिव आए तीनों मालीपुरा मुहल्ले के हैं। वहीं संक्रमित सिपाही का साथी बुलाने के बाद भी जाच कराने सीएचसी पर नहीं पहुंचा। नवाबगंज में निजी अस्पताल में कार्यरत महिला संक्रमित पाई गई थी। शनिवार को उसके परिवार के लोगों की सीएचसी पर जाच कराई गई, जिसमें उसका पुत्र और पुत्रवधू संक्रमित पाई गई। सेल्समैन पॉजिटिव, शराब की दुकानें बंद

संसू, गुलड़िया: रामनगर ब्लॉक के एक गाव में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन कोरोना पॉजिटिव निकला है। चिकित्सा प्रभारी डा. अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को उसने रामनगर पीएचसी पर कोरोना टेस्ट कराया था। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गाव की अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान को बंद करा दिया है। ------------

कारोबारी ने वायरल किया वीडियो

जासं, बरेली : सीएम के जाने के अगले ही दिन एक और संक्रमित ने वीडियो वायरल कर अव्यवस्था की शिकायत की। शहर में जनकपुरी स्थित रामजानकी मंदिर के पास रहने वाले एक कारोबारी के बेटे ने फेसबुक पर वीडियो वायरल कर स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी। वीडियो में युवक ने बताया है कि उसके परिजन और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को कोविड अस्पताल में आइसोलेट करने के लिए बोला था। कहा गया था कि कुछ देर में एंबुलेंस पहुंच जाएगी। युवक ने बताया कि घटो इंतजार के बाद भी पता नहीं लग सका कि एंबुलेंस कब आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.