Move to Jagran APP

सड़क हादसों में महिला की मौत, नौ घायल

अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति व बच्चों के साथ नौ लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 12:28 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 12:28 AM (IST)
सड़क हादसों में महिला की मौत, नौ घायल
सड़क हादसों में महिला की मौत, नौ घायल

बाराबंकी : अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति व बच्चों के अलावा सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

loksabha election banner

पोखरा : हैदरगढ़ के दांदूपुर गांव के जगन्नाथ सोमवार सुबह अपनी पत्नी रजकला (27) व पुत्र आदर्श (तीन) के साथ श्रीकृष्णपुर गांव में एक अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। बड़ा चौराहा हैदरगढ़ के सामने सड़क पार करते समय लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रजकला की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके पति व पुत्र बाल-बाल बच गए। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गया है।

रानीबा•ार : मसौली में सोमवार शाम बहराइच-लखनऊ हाईवे पर लखनऊ की ओर से आ रही एक कार मसौली चौराहे पर स्थित एक ढाबा के निकट अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बने नाले के पत्थर से टकराई। इसमें कार सवार दो बच्चे सहित तीन महिलाएं व दो पुरुष घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। एसओ मसौली बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी घायल सुरक्षित हैं।

-----------------

सड़कें जर्जर पर विधायक ने लिखा डिप्टी सीएम को पत्र

बाराबंकी : विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ में सड़कें जर्जरता की ओर बढ़ रही हैं। लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर विधायक ने उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या को पत्र लिखा है।

क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत ने बताया कि जनमानस की सुविधा के लिए त्रिवेदीगंज से बरगदिहा मार्ग से निकला दरियाई का पुरवा-नेवलपुर संपर्क मार्ग, बस्तीगंज संपर्क मार्ग, भीखपुर (भैरमपुर) संपर्क मार्ग, नेवाजगंज संपर्क मार्ग, दहिला-पोखरा संपर्क मार्ग से बड़ी नहर संपर्क मार्ग वाया खम्मनखेड़ा-बबुआपुर संपर्क मार्ग, गुलजार का पुरवा संपर्क मार्ग जर्जर है। सदरूद्दीनपुर से सरॉय पांडेय संपर्क मार्ग, भागीरथ का पुरवा लिक मार्ग, नेवाजगंज संपर्क मार्ग का नवनिर्माण, बसंतपुर में कोठी वाया धौरहरा-मंगलपुर-गुरुदत्त खेड़ा संपर्क मार्ग पर लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होती हैं। ख्वाजापुर से पूरे मंहगूपुर होते हुए ओल्हेपुर संपर्क मार्ग, पट्टी याकूब से पुरे धौकलपुरवा होते हुए बैसापुर संपर्क मार्ग का नवनिर्माण, धौकलपुर से कुटी घाट तक संपर्क मार्ग का नवनिर्माण, भिलवल से कुटीघाट तक संपर्क मार्ग का नवनिर्माण कराया जाना है। क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि इन सड़कों के बन जाने से यातायात सुगम हो जाने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग, ब्लॉक, थाना, तहसील व अस्पताल तक पहुंचना आसान हो जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.