Move to Jagran APP

दिल्ली जा रही बस बेकाबू होकर पलटी, घटना में दो की मौत-22 यात्री घायल Barabanki News

बाराबंकी में रामसनेहीघाट तहसील के बैसनपुर के पास दर्दनाक बस हादसा हुआ। बिहार से दिल्ली जा रही बस बेकाबू होकर पलट गई। बस 100 मीटर तक रगड़ते हुए चली गई।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sun, 15 Sep 2019 07:46 AM (IST)Updated: Sun, 15 Sep 2019 03:21 PM (IST)
दिल्ली जा रही बस बेकाबू होकर पलटी, घटना में दो की मौत-22 यात्री घायल Barabanki News
दिल्ली जा रही बस बेकाबू होकर पलटी, घटना में दो की मौत-22 यात्री घायल Barabanki News

बाराबंकी, जेएनएन। जिले में रविवार की भोर करीब तीन बजे दर्दनाक बस हादसा हुआ। बिहार से दिल्ली जा रही बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार दो 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि दो की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस का चालक नशे में था। सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। 

loksabha election banner

100 मीटर तक रगड़ते हुए चली गई बस 
मामला रामसनेहीघाट तहसील के बैसनपुर के पास का है। दरअसल, रविवार की भोर करीब तीन बजे 60 यात्री सवार वॉल्वो बस (UP 32 AT 1343) बिहार से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि चालक नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। घटना में 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि दो की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस 100 मीटर तक रगड़ते हुए चली गई। सूचना मिलते ही मौके पर रामसनेहीघाट प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी फोर्स के साथ तत्काल पहुंचे। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी व एंबुलेंस से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी पवन कुमार गौतम भी पहुंचे।

नशे में था चालक 
बताया जा रहा है कि बस का चालक नशे में था। फैजाबाद के पास ढाबे पर कंडक्टर व ड्राइवर के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी भी हुई थी। मौके से कंडक्टर व ड्राइवर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

क्रेन की मदद से यातायात हुआ सुचारू 
वहीं, हादसे में बस बीच सड़क पर आ गई। जिसके चलते यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को रास्ते से हटवाया। इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ।

बिहार के थे यात्री 
बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे। घटना में 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से ज्यादातर बिहार के रहने वाले थे। लगभग सभी घायल बिहार से दिल्ली अपने कार्य की तलाश में जा रहे थे।

यह हुए घायल

  • राजकुमार (30) पुत्र जनक मंडल मधुबनी, बिहार। इनका हाथ पंजे पर से टूट गया है। इनको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
  • आजाद (25) पुत्र इंद्रेश निवासी बिहार रेफर कर दिया।
  • सुरेंद्र यादव (45) पुत्र वासू निवासी नरार कंगली टोल बिहार, रेफर ।
  • विनोद गिरी (47) पुत्र लालदेई गिरी निवासी गोविंदगंज मोतिहारी, बिहार, रेफर। 
  • वीना देवी (50) पत्नी उमाशंकर मधुबनी, बिहार।
  • लीलावती (50) पत्नी अशोक गिरी निवासी गोविंदगंज, बिहार। 
  • सद्दीक (36) पुत्र मोहम्मद चांद निवासी बाबा लहटी भिंदार इस्लामपुर मुजफ्फर पुर, बिहार रेफर। 
  • मोहम्म शाहिद (22) पुत्र मो इन्जूर मधुबनी बिहार, रेफर। 
  • निजामुद्दीन (20) पुत्र मो दीन निवासी धारुपट्टी बिहार, रेफर। 
  • उमापति मिश्र (57) पुत्र स्वर्गीय पीताम्बर निवासी बाथर मधुबनी, बिहार। 
  • रूपा (8) पुत्री प्रमोद माथुर निवासी तालपुर पारू, मुजफ्फरपुर। 
  • प्रिया पुत्री प्रमोद माथुर निवासी तालपुर पारू, मुजफ्फरपुर। 
  • मंजू देवी (35) पत्नी प्रमोद।
  • सुरेश कुमार राय(40) पुत्र राम प्रताप निवासी तरनपुर समस्तीपुर, बिहार।
  • अजय कुमार (19) पुत्र श्रीराम प्रताप निवासी तरनपुर समस्तीपुर, बिहार।
  • दीपक पुत्र रामेश्वर(20) निवासी बैसाली, बिहार। 
  • अनिल पंडित (27) पुत्र राम प्रसाद दुलारपुर दरभंगा बिहार। 
  • हरपुरवा देवी (48) पत्नी मुजिन्दर मिश्र निवासी बरहमपुर दरभंगा, बिहार। 
  • आलम पुत्र जेड आलम (40) निवासी भलनी पोस्ट कलवाही मधुबनी, बिहार। 
  • धीरेंद्र मिश्रा (36) पुत्र देवेंद्र मिश्रा वेष्ट गोपालपुर राजा बाजार मोतिहारी इष्ट चंपारण, बिहार। 
  • सुहेल (32) पुत्र एमडी जमाल मंसूफपुर मोतीपुर मुफ्फरपुर, बिहार। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.