Move to Jagran APP

रात्रि गश्त में निकली पुलिस की 'हवा' !

संशो : रात्रि गस्त में निकली पुलिस की 'हवा'!संशो : रात्रि गस्त में निकली पुलिस की 'हवा'!संशो : रात्रि गस्त में निकली पुलिस की 'हवा'!संशो : रात्रि गस्त में निकली पुलिस की 'हवा'!संशो : रात्रि गस्त में निकली पुलिस की 'हवा'!संशो : रात्रि गस्त में निकली पुलिस की 'हवा'!संशो : रात्रि गस्त में निकली पुलिस की 'हवा'!संशो : रात्रि गस्त में निकली पुलिस की 'हवा'!संशो : रात्रि गस्त में निकली पुलिस की 'हवा'!

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Dec 2018 12:17 AM (IST)Updated: Mon, 24 Dec 2018 12:17 AM (IST)
रात्रि गश्त में निकली पुलिस की 'हवा' !
रात्रि गश्त में निकली पुलिस की 'हवा' !

बाराबंकी : कड़ाके की सर्दी और वाहनों के पंचर हो जाने से शनिवार की रात गश्त में पुलिस की 'हवा' निकल गई। ज्यादातर महत्वपूर्ण स्थानों के बीच पुलिस सक्रिय नहीं दिखी। पुलिस की कुछ ऐसी दुश्वारियां भी देखने को मिलीं जिनका फायदा अपराधी उठाते हैं। यह तस्वीर शनिवार रात शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में पुलिस की रात्रि गश्त की हकीकत देखने निकली जागरण टीम की पड़ताल में सामने आई। प्रस्तुत है जिला मुख्यालय से जगदीप शुक्ल व प्रेम अवस्थी, रामसनेहीघाट से श्रीकांत तिवारी, ¨नदूरा से अजीत मौर्य, जैदपुर संतोष कुमार शर्मा के साथ छायाकार नवनीत तिवारी की रिपोर्ट -

loksabha election banner

----------------------

रात एक बजे, देवा तिराहा

यहां होम गार्ड रामतीर्थ व अमर बहादुर खड़े मिले। होम गार्ड वाहनों के गुजरने से लगने वाली सरसराती हवा के थपेड़े झेलने के बाद बुझ रहे अलाव के पास जाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते दिखे।

-रात 1:10 बजे, लखनऊ-अयोध्या मार्ग

विकास भवन के समीप स्थित आवास-विकास पुलिस चौकी तक कोई भी पुलिसकर्मी नहीं दिखा। चौकी के सामने सिपाही अजय प्रताप एक होम गार्ड के साथ पुलिस की पंचर बाइक खड़ी कर बुलेट से दोबारा गश्त पर निकलने की तैयारी में थे। अजय ने कहा कि बाइक पंचर होने के कारण एक किलोमीटर दूर से घसीट कर यहां लाना पड़ा। आवास-विकास कॉलोनी होते हुए लखपेड़ाबाग स्थित बड़ेल पुलिस चौकी तक भी कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा।

-1:20 बजे बड़ेल पुलिस चौकी

बड़ेल पुलिस चौकी पर आवाज लगाने पर भी सन्नाटा छाया रहा, लेकिन 1:28 बजे बड़ेल चौराहा पर चौकी इंचार्ज इरशाद अहमद हमराही आधा दर्जन सिपाही व होमगार्ड के साथ बैरियर लगाए खड़े मिले। यहीं पर पुलिस कर्मियों ने अपने स्तर से अलाव के लिए लकड़ी भी जुटाई थी। थोड़ी देर सड़क पर खड़े होकर वाहनों की चे¨कग के बाद अलाव सेकने लगते थे। इसी बीच पीआरवी वाहन भी सायरन बजाता हुआ यहीं आ गया। 1:40 बजे सतरिख नाका स्थित यातायात बूथ पर तीन गधे खड़े ठिठुरते दिखे।

-रात 1:45 बजे, धनोखर चौराहा

यहां चाय विक्रेता मुरलीधर के पास में एक कार खड़ी दिखी। मुरलीधर ने बताया कि दरोगा साहब कार में बैठे हैं। कार की फोटो खींचते ही सिटी चौकी इंचार्ज रितेश पांडे सिपाही संग बाहर निकले और एसपी की रात्रि गश्त के प्रति चर्चा की। धनोखर से पीरबटावन की ओर चलने को सिपाही से कहा तब देखा कार के पिछले पहिए की हवा निकली चुकी है। धनोखर से रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान भी पुलिस का कोई वाहन नहीं दिखा। 1:52 पर बाइक से दो पुलिसकर्मी पहुंचे और सर्दी राहत के लिए रवि की दुकान पर चाय पिया।

-रात 1:05 बजे, रामसनेहीघाट

कोतवाली पर सिपाही निसानु मिश्र मिले। दिलोना मोड़ पर 1:37 बजे डॉयल 100 बाइक पर सिपाही खड़े दिखे। एएसपी दक्षिणी अशोक कुमार 1:55 बजे भिटरिया चौराहा पर दिखे। उनके आने के चार मिनट बाद प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट संदीप राय भी आ गए।

-रात 1:15 बजे, कुर्सी थाना तिराहा

यहां दो होमगार्ड सर्दी से ठिठुरते दिखे। थाने में एक सिपाही अलाव के पास खड़ा मिला। मुंशी की कुर्सी खाली थी। थानाध्यक्ष नरेंद्र ¨सह से मोबाइल पर बात हुई तो उन्होंने अपनी लोकेशन रीवां-सीवां बताई।

-रात 1:20 बजे, कस्बा जैदपुर

यहां 1:20 बजे छोटा इमामबाड़ा, 1:50 बजे मौलवी कटरा, 2:16 बजे पंजाब नेशनल बैंक, 2:26 बजे बांध चौराहा, 2:29 बजे महमूदपुर, 2:36 बजे मुहल्ला ताड़ के पास पुलिस की कोई गतिविधि नहीं दिखी। जबकि इसी बीच 1:41 बजे बड़ी बाजार में डायल 100 वाहन व दो होमगार्ड दिखे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.