Move to Jagran APP

बसपा के लिए अबूझ पहेली बना हैदरगढ़, नहीं मिली जीत

बाराबंकी जिले की हर विधानसभा सीट के अपने अलग रंग हैं। किसी पार्टी विशेष के गढ़ के रू

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 01:15 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 01:15 AM (IST)
बसपा के लिए अबूझ पहेली बना हैदरगढ़, नहीं मिली जीत
बसपा के लिए अबूझ पहेली बना हैदरगढ़, नहीं मिली जीत

बाराबंकी : जिले की हर विधानसभा सीट के अपने अलग रंग हैं। किसी पार्टी विशेष के गढ़ के रूप में तो कोई सीट किसी को लगातार दोबारा मौका नहीं देने के लिए जानी जाती है।

loksabha election banner

ऐसे ही अतिथि उम्मीदवारों पर विश्वास तो कहीं व्यक्ति विशेष के आसपास दशकों तक राजनीति के सीमित रहने के वाकये सामने आते हैं। रायबरेली, अमेठी और लखनऊ के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ के साथ भी कुछ ऐसा ही है। यहां भी 1985 से 1991 के मध्य चार चुनावों तक राजनीति कांग्रेस के सुरेंद्र नाथ अवस्थी और भाजपा के सुंदरलाल दीक्षित के आसपास ही सिमटी रही। यहां के मतदाताओं ने भाजपा, सपा और कांग्रेस को तो मौके दिए पर बसपा के लिए यह सीट अबूझ पहेली ही रही। 2007 में जिले की पांच सीटों पर जीत हासिल करने के बावजूद यहां बसपा को निराशा ही हाथ लगी थी। 2003 के उपचुनाव और वर्ष 2012 के आम चुनाव के अलावा किसी चुनाव में बसपा यहां मुख्य मुकाबले तक में नहीं रही।

-------------------

उपचुनाव में जीते थे राजनाथ

2001 में मुख्यमंत्री रहते राजनाथ सिंह ने यहां से चुनाव लड़ा था और सपा के रामपाल वर्मा को शिकस्त देकर जीत हासिल की थी। उनके लिए कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र नाथ अवस्थी ने सीट छोड़ी थी। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे राजनाथ सिंह को 70231, सपा के रामपाल वर्मा को 29867 और बसपा के माता प्रसाद चौधरी को 28650 मत मिले थे। 2002 में वह इसी सीट से अरविद सिंह गोप को हराकर दोबारा विधायक चुने गए। इसके बाद राजनाथ के राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद 2003 में यहां हुए उपचुनाव में सपा के अरविद सिंह गोप ने 40497 वोट हासिल कर बसपा की धर्मी रावत को शिकस्त दी थी। धर्मी रावत को 36533 और भाजपा के सुंदरलाल दीक्षित को 28083 मत मिले थे।

-----------------

यह हैं जातीय आंकड़े

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहां ब्राह्मण 20.5 प्रतिशत, क्षत्रिय 15.5, कायस्थ एक, वैश्य दो, मुस्लिम 12, अन्य सामान्य 0.7, यादव दस, कुर्मी ग्यारह, मौर्या एक, लोध 0.5, कहार 0.5, गड़रिया 0.5, अन्य पिछड़ा 1.5, गौतम पांच, रावत सोलह और अन्य दो प्रतिशत मतदाता हैं।

-------------------

कुल मतदाता : 3,48,530

पुरुष मतदाता : 1,82,471

महिला मतदाता : 166050

--------------------

फैक्ट फाइलवर्ष प्रत्याशी दल प्राप्त मत

1991 सुरेंद्र नाथ अवस्थी कांग्रेस 26247

1993 सुंदरलाल दीक्षित भाजपा 42024

1996 सुरेंद्र नाथ अवस्थी कांग्रेस 46998

2001 राजनाथ सिंह भाजपा 70231

2002 राजनाथ सिंह भाजपा 70993

2003 अरविद सिंह गोप सपा 40497

2007 अरविद सिंह गोप सपा 36933

2012 राम मगन रावत सपा 63321

2017 बैजनाथ रावत भाजपा 97497


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.