माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया मतदान का प्रशिक्षण
बाराबंकी विधानसभा चुनाव में लगाए जाने वाले 184 माइक्रो आब्जर्वर को गुरुवार को नगर पालिका पि

बाराबंकी : विधानसभा चुनाव में लगाए जाने वाले 184 माइक्रो आब्जर्वर को गुरुवार को नगर पालिका परिषद नवाबगंज के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
निष्पक्ष पूर्वक मतदान संपन्न कराने में माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका के संबंध में डीएम ने जानकारी दी। कहा कि लोकतंत्र में सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण है। निर्भय माहौल में अधिकाधिक मतदान कराने के लिए सतर्क रहने पर बल दिया। प्रशिक्षण में वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई।
डीएम ने प्रशिक्षण के दौरान कोई भी विषय समझ में न आने पर बार-बार पूछने को कहा। बताया कि मतदान के दौरान चुनाव आचार संहिता का अनुपालन भी हर हाल में कराना है। बूथ पर 200 मीटर की परिधि में कोई भी अनावश्यक रूप से उपस्थित न रहे।
इस मौके पर प्रशिक्षण प्रवक्ता आशीष पाठक, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम राकेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
डीएसओ ने वाहनों पर स्टीकर चस्पा किया : जिला पूर्ति अधिकारी आरके तिवारी ने दादरा स्थित परिचय पेट्रोल पंप पर वाहनों में मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर चस्पा किए। 27 फरवरी को मतदान की अपील की।
--------
सीविजिल एप पर करें चुनाव संबंधी शिकायत
बाराबंकी : चुनाव आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायत सी विजिल एप के माध्यम से चुनाव आयोग से की जा सकती है। इस एप से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया जाएगा। शिकायतकर्ता संबंधित फोटो व वीडियो, आडियो एप पर अपलोड कर सकते हैं। शिकायत पांच मिनट के अंदर जिला नियंत्रण केंद्र डीसीसी की ओर से उड़नदस्ता टीम को भेजी जाएगी। उड़नदस्ता टीम 15 मिनट में उस स्थान पर पहुंचेगी। शिकायत के संबंध में आख्या एप पर लोड की जाएगी। इसके बाद 50 मिनट में संबंधित रिटर्निंग आफीसर की ओर से शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।
Edited By Jagran