Move to Jagran APP

जिले में बढ़े 32 हॉटस्पॉट, संख्या हुई 53

कोतवाली नगर-ढकौली-01 कटरा मजरे भिटौरा-06 सरथरा-02 गुलरिया गार्दा वार्ड संख्या-20 नगर परिषद नवाबगंज-01 दक्षिणी टोला बंकी वार्ड संख्या-दो- नगर पंचायत बंकी-01 देवा-ग्राम पीड़ विकास खंड देवा-0

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 May 2020 11:38 PM (IST)Updated: Fri, 22 May 2020 11:38 PM (IST)
जिले में बढ़े 32 हॉटस्पॉट, संख्या हुई 53
जिले में बढ़े 32 हॉटस्पॉट, संख्या हुई 53

बाराबंकी : बीस मई को जिले में 95 और 21 को नौ कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की आंकड़ा ही 133 पर नहीं पहुंचा बल्कि हॉटस्पॉट भी 21 से बढ़कर 53 हो गए हैं। इनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों और प्रवासी या उनके संपर्क में आए लोग हैं।

loksabha election banner

कोतवाली नगर क्षेत्र के कटरा मजरे भिटौरा में छह, सरथरा में दो और नगर पालिका नवाबंगज के गुलरिया गार्दा वार्ड संख्या-20, ढकौली, नगर पंचायत बंकी का वार्ड संख्या दो में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए जाने पर हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। देवा कोतवाली क्षेत्र के पीड़ में आठ,

जहांगीराबाद के मिश्रीपुर मजरे निगरी, मुर्तजानगर मजरे केसरुवा, नयापुरवा मजरे मोहिउद्दीनपुर, रामनगर के भवानीगंज मजरा सीहामऊ, अमोलीकला, परैना रेती, निजामुद्दीनपुर, अशोकपुर चाचूसराय, रामनगर नगर पंचायत के वार्ड-तीन, पूरेडलई के खेमापुर, दरियाबाद के मिरदही में एक-एक और अमोली कीरतपुर, लोहटीजई, लोहटी पसई, कुम्हरवा, बड्डूपुर के मौलाबाद में दो-दो केस मिलने पर हॉटस्पॉट बनाया गया है। मसौली के मुहल्ला सुरजूताल ग्राम अनूपगंज में पांच, सआदतगंज में तीन, फतेहपुर के ग्राम शेखनपुर में सात व करंधा, जरखा, नालापार उत्तरी, धरौली, बुधियापुर एक-एक और मोहम्मदपुर खाला के ग्राम जगतपुर में आठ, लकौड़ा में एक, गौसापुर मजरे बसारी में दो, सफदरगंज के दुर्जनपुर व जलालाबाद, सतरिख के पहेतिया में एक, छत्रपालन मजरे दुलहीपुर में दो

जैदपुर के नगर पंचायत के वार्ड वार्ड मुक्खिन, छोटी छंदवल, जैसीरामपुरवा मजरे कोला गहबड़ी में एक-एक और नगर पंचायत के मो. नानपजान वार्ड ब्रम्हनान में पांच संक्रमित मिलने पर हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। इसी प्रकार हैदरगढ़ के ठाकुरद्वारा वार्ड व सीमावर्ती वार्ड नगर पंचायत हैदरगढ़, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज समीपवर्ती नगर पंचायत हैदरगढ़ (पाया जाने वाला स्थान) में एक-एक, कोठी के सराय मांदू में दो , मुबारकपुर, मझियावां में एक-एक, सुबेहा के मरुई में दो, रोहनामीरापुर में एक, राजकीय इंटर कॉलेज सुबेहा व उसके आसपास के क्षेत्र को 12 व रामसनेहीघाट के नरायनपुर में 12, गोकुलापुर में दो, असंदरा के नगर पंचायत सिद्धौर में आठ, दुरौंधा बुधनई थाना कोठी में एक और सड़वा सिन्नी में दो केस मिलने पर हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.