तहसील नवाबगंज होगा नामांकन, बैरीकेडिग शुरू
हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दावेदार नायब तहसीलदार सफेदाबाद के कक्ष संख्या 10 में उम्मीदवारी प्रस्तुत करेंगे।

बाराबंकी : तहसील नवाबगंज भवन में नामांकन स्थल बनाया गया है। यहां सभी विधान सभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भरेंगे। नामांकन स्थल को चारों ओर से बैरीकेडिग से घेरने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। उम्मीदवार एक फरवरी से पर्चा भरना शुरू कर देंगे, जो आठ फरवरी तक चलेगा।
नामांकन स्थल तहसील नवाबगंज बनाया गया है। तहसील में स्थित नायब तहसीलदारों के न्यायालयों को नामांकन कक्ष बनाया गया है। कुर्सी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी नायब तहसीलदार देवा के न्यायालय कक्ष संख्या 11 में नामांकन करेंगे। रामनगर के उम्मीदवार उपजिलाधिकारी न्यायिक कक्ष संख्या सात में पर्चा भरेंगे। बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उपजिलाधिकारी नवाबगंज के न्यायालय कक्ष संख्या दो में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा जैदपुर विधानसभा के प्रत्याशी नवाबगंज तहसीलदार के न्यायालय कक्ष संख्या 18 में अपना पर्चा भरेंगे। दरियाबाद के उम्मीदवार तहसीलदार न्यायिक के न्यायालय कक्ष संख्या आठ में नामांकन पत्र देंगे। वहीं, हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दावेदार नायब तहसीलदार सफेदाबाद के कक्ष संख्या 10 में उम्मीदवारी प्रस्तुत करेंगे।
गन्ना कार्यालय परिसर बनेगा पार्किंग स्थल
एक फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए जगह-जगह बैरीकेडिग कराई गई है। नामांकन के लिए प्रत्याशी पुलिस लाइन या जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय की ओर से आएंगे और पार्किंग गन्ना कार्यालय परिसर में करेंगे। यहां से सिर्फ उम्मीदवार, अधिवक्ता और प्रस्तावकों को ही जाने का निर्देश है। गन्ना कार्यालय के सामने एक बैरियर लगा दिया गया है, जहां प्रत्याशियों के काफिले को रोका जाएगा। वहां से सीधे विजय उद्यान मार्ग होते हुए जिला कलेक्ट्रेट गेट में प्रवेश करेंगे और नवाबगंज तहसील गेट से नामांकन कक्ष संख्या तक जाएंगे। नामांकन करने के बाद नवाबगंज तहसील के मुख्य गेट हाईवे की ओर से निकाला जाएगा। हाईवे से विजय उद्यान मार्ग पर वाहनों को आने की अनुमति नहीं होगी, इस गेट पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने वाले मार्ग पर भी बैरियर लगा दिया गया है।
नामांकन व अधिसूचना जारी का समय-एक फरवरी
नामांकन का अंतिम तिथि -आठ फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच-नौ फरवरी
नामवापसी -11 फरवरी
मतदान-27 फरवरी
मतगणना-10 मार्च
Edited By Jagran