Move to Jagran APP

पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप..

बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिरों में जुटे श्रद्धालु भंडारा आयोजित कर बांटा प्रसाद

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 12:09 AM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 12:09 AM (IST)
पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप..
पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप..

बाराबंकी : ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार पर भगवान बजरंगबली की पूजा-अर्चना मंदिरों से लेकर घरों तक की गई। सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ व भजनों की गूंज रही। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर दर्शन किए और जय-जय-जय बजरंगी का घोष किया। 'पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप, राम लखन सीता सहित ह्रदय बसहु सुर भूप' जैसी हनुमान जी की स्तुतियां मंदिरों व भंडारा स्थलों पर सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने भंडारा आयोजित कर पूड़ी सब्जी, छोला चावल, हलुवा, शरबत व लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।

loksabha election banner

नगर के धनोखर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, नागेश्वर नाथ हनुमान गढ़ी, लखपेड़ाबाग के पायनियर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भक्तों का तांता रहा। जिला पंचायत में आयोजित भंडारा स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत व पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सामने तेजिदर सिंह, चरनजीत सिंह, मंजीत सिंह, गोविद सिंह, अमन सिंह ने शिविर लगाकर प्रसाद बांटा। नगर कोतवाली के सामने भी शिविर लगा। नवीन मंडी में ताज बाबा राइन ने सहयोगियों के साथ शिविर लगाकर लड्डू व शर्बत बांटा। सफेदाबाद के संदौली उमरपुर स्थित हनुमान मंदिर में दीपक प्रजापति, मुकेश कुमार, कुलदीप, मैकूलाल, राजन, कामता प्रसाद, गणेश, आशीष, राकेश राम किशोर ने भंडारे का आयोजन किया। रामसनेहीघाट के सुमेरगंज में बूढ़े हनुमान मंदिर, भिटरिया स्थित हनुमान गढ़ी, खुशेहटी स्थित बाला जी मंदिर, जरौली के हनुमान मंदिर, देवा के तिदोला स्थित देवघर पंचमुखी हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ रही।

मूर्ति स्थापना से पहले निकाली शोभायात्रा : निदूरा के सलेमपुर स्थित बल्दीबाबा मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना से पहले शोभायात्रा निकाली गई। टिकैतगंज स्थित बाबा परमहंस कुटी, राजकीय इंटर कालेज के निकट हनुमान मंदिर, सुबेहा क्षेत्र के नील कंठेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया। हैदरगढ़ मुख्य चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर रवींद्र कुमार अग्रवाल, एसबीएस पब्लिक इंटर कालेज नरौली में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में प्रसाद वितरित किया गया। विशुनपुर कस्बे में नीलकमल सोनी की ओर से आयोजित भंडारे में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा भी मौजूद रहे। फतेहपुर के मुंशीगंज स्थित व कस्बा मसौली के हनुमान मंदिर पर तो मेला लगा। बेलहरा नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खान, सूरतगंज में दिप्तांशु निगम व उमा निगम, करनपुर के पास नितिन ने भंडारे का आयोजन किया। गणेशपुर : रामनगर कोतवाली में सुंदरकांड का पाठ व भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें एएसपी पूर्णेंदु सिंह भी पहुंचे। रानी मुहल्ला में सभासद अवनीश मिश्रा, मीतपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर आशीष मिश्रा, लकड़ी मंडी बड़नपुर चौराहे पर सुरेंद्र वर्मा ने प्रसाद वितरण करवाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.