Move to Jagran APP

45 लाख पौधे रोपकर रचा इतिहास

चुनाव मोड में रोपे गए 45 लाख पौधे

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Aug 2019 12:21 AM (IST)Updated: Sat, 10 Aug 2019 06:22 AM (IST)
45 लाख पौधे रोपकर रचा इतिहास
45 लाख पौधे रोपकर रचा इतिहास

बाराबंकी : धरती को हरा-भरा बनाने के क्रम में प्रशासन की ओर से वृक्षारोपण महाकुंभ कार्यक्रम के तहत सुनियोजित तरीके जिले में पौधरोपण के पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 45 लाख पौधे रोपकर इतिहास रच दिया। पौधरोपण के लिए चुनाव की ही तरह 15 ब्लॉकों को 136 न्याय पंचायतों और न्याय पंचायतों को 45 सेक्टर और आठ जोन में बांटा गया है। डीएफओ ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2018 में सर्वाधिक 29 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष तीस लाख पौधे रोपे गए थे। पौधरोपण में किसान, कर्मचारी, समाजसेवी, शिक्षक, नेता और अफसर ने खाली पड़ी जमीन, स्कूल, कॉलेज, ब्लॉक व तहसील परिसर, विभिन्न कार्यालय परिसर, किसानों के खेत, ग्राम समाज की जमीन पर पौधरोपण किया। सागौन, पापुलर, पीपल, बरगद, नीम, शीशम, अर्जुन, जामुन, गुलमोहर, विलायती बबूल, यूकेलिप्टस आदि प्रजाति के पौधे रोपे गए।

loksabha election banner

रसौली स्थित उपकेंद्र के समीप राजस्व परिषद की अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, सांसद उपेंद्र रावत, विधायक रामनगर शरद अवस्थी, दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र, डीएम आदर्श सिंह, सीडीओ मेधा रूपम, पीएसी के सेनानायक राकेश कृष्ण, डीएफओ एनके सिंह, एडीएम संदीप गुप्ता, ओम प्रकाश अवस्थी आदि ने पौधे रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां 11 सौ पौधे रोपे गए। एसपी आकाश तोमर ने पुलिस लाइन परिसर में एएसपी अशोक कुमार और आरएस गौतम, सीओ एसपी सिंह, राजेश कुमार के साथ पौधे रोपे। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बंकी में एआरटीओ पंकज सिंह, राहुल श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. रमेशचंद्र ने अपने आवास पर पौधे रोपे। रामसेवक यादव महाविद्यालय चंदौली, आवास विकास परिषद ओबरी में भी पौधे रोपे गए। जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी अशोक कुमार सिंह ने एसबीएस पब्लिक स्कूल सुबेहा, प्राची शुक्ला ने जीजीआइसी और जीजीआइसी सतरिख में प्रधानाचार्य दीपमाला वर्मा ने विद्यार्थियों संग पौधे रोपे।

------------------------

यहां भी रोपे गए पौधे

नगर पंचायत देवा में चेयरमैन साहबे आलम वारसी, ईओ प्रदीप पांडे, विशुनपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीजी पांडे, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ में पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित व उनके पुत्र पंकज दीक्षित तथा बीईओ नवाब वर्मा, सीएचसी परिसर में एसडीएम हैदरगढ़ योगेश कुमार व सीएचसी प्रभारी धर्मेंद्र राय व तहसील बार के अध्यक्ष यश करन तिवारी ने नव निर्मित बार भवन में परिसर में पौधे रोपे।

दरियाबाद ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडेय ने बीडीओ सर्वेश तिवारी व बनीकोडर बीडीओ आदित्य तिवारी के साथ रानीकटरा गांव, नगर पंचायत में ईओ शालिनी त्रिपाठी व चेयरमैन नूर आलम राइन ने पौधे रोपे। साधन सहकारी समिति लिमिटेड मिरदही, कोतवाली परिसर में पौधे रोपे गए।

सिरौलीगौसपुर तहसील में तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह, सीएचसी, जीआइसी परिसर, हाजी वारिस अली शाह महाविद्यालय, सीता देवी महाविद्यालय बरौलिया में पौधे लगाए। अहमदपुर टोल प्लाजा पर में सीनियर मैनेजर टोल प्लाजा अमरेंद्र सिंह चौहान,कोटवा सड़क चौकी में इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्र, वन रेंज देवा में वन अधिकारी अनुज सक्सेना ने निगोहा माइनर के किनारे पौधे लगाए। छोटीपुरवा, पीड़, सिपहिया, इसरहना, भटेहटा ने पौधे लगाए। सूरतगंज क्षेत्र में बीडीओ विजय कुमार, हरख क्षेत्र में बीडीओ अनूप कुमार सिंह, सिद्धौर क्षेत्र में बीडीओ सरिता गुप्ता और वार्डों में ईओ आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में, एडीओ पंचायत राम प्रकाश सिंह ने हाजीपुर गो आश्रय स्थल पर पौधे रोपे। साधन सहकारी समिति कोठी, प्राथमिक विद्यालय सिद्धौर, सीएचसी, थाना असंदरा प्रांगण में भी पौधे रोपे गए। त्रिवेदीगंज क्षेत्र की दुंदीपुर गोशाला में नायब तहसीलदार सुशील कुमार, ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ विनोद कुमार यादव व एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रामसनेहीघाट एसडीएम राजीव कुमार शुक्ल ने तहसील परिसर में तहसीलदार तपन मिश्र, नायब तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी रमेश चंद्र, दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने गौरवा गांव में जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, सूरजपुर गोशाला में बीडीओ आदित्य तिवारी ने पौधे रोपे। सीएचसी सतरिख में अधीक्षक डॉक्टर सुनील जायसवाल ने पौधे रोपे। विधायक शरद कुमार अवस्थी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर में पौधरोपण कर शुभारंभ किया। नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी, एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक, ईओ मनीष राय ने पौधे रोपे।

फतेहपुर क्षेत्र के जरखा गांवा में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने पौधे रोपे। मंझगवा, बिलौली हजरतपुर में पीपल, नीम आदि के पांच पौध लगाए। बीडीओ हेमंत कुमार ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। एसडीएम पंकज सिंह, वन क्षेत्राधिकारी रमेश भट्ट, एडीओ पंचायत प्रदीप द्विवेदी, देशराज वर्मा आदि मौजूद रहे। फैक्ट फाइल

समय अवधि : एक दिन

विभाग : 26

पौधरोपण लक्ष्य : 44 लाख छह हजार

पौधरोपण : 45 लाख

सहभागिता : करीब 50 हजार लोग

-------------

हर घंटे अपडेट होता रहा प्रतिशत

सुबह 10 बजे तक 16 लाख 13 हजार 326, 11 बजे तक 21 लाख 95 हजार 895, 12 बजे तक 27 लाख 54 हजार 654, दोपहर एक बजे तक 35 लाख 87 हजार 996, दो बजे तक 41 लाख 52 हजार 925, तीन बजे तक 42 लाख 86 हजार 297 तथा 3:20 बजे तक 4421323 पौधे रोपित कर लक्ष्य अधिक पौधे लगाए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.