पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदे से लटक दी जान
नशे में लौटा और घर में हंगामा करने

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदे से लटक दी जान
जागरण संवाददाता, बांदा : पत्नी से विवाद के बाद पति ने फंदा लगा जान दे दी। सुबह आंगन में सो रही पत्नी की नींद टूटी तो कमरे में पति को लटकते देखा। चीख सुन स्वजन पहुंचे और करुण क्रंदन फैल गया।
बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र राजकुमार दो बीघा जमीन में खेती-किसानी करता था। रविवार को वह नशे की हालत में पहुंचा तो पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद कमरे में चला गया। पत्नी आंगन में सो गई ।सुबह कमरे में फंदे से लटकता देखा तो चीख सुन आसपास से लोग भी पहुंच गए। बड़े भाई राजनारायण ने बताया कि राजकुमार शराब का लती थी। नशे में लौटा और घर में हंगामा करने लगा, जिसके बाद पत्नी के विरोध करने पर लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो गया था। दो बेटों और एक बेटी के सिर से पिता का साया हट गया।
Edited By Jagran