सड़क पार कर रहे खलासी को ट्रक ने रौंदा
र्षीय धीरेंद्र चौधरी चालक के साथ

सड़क पार कर रहे खलासी को ट्रक ने रौंदा
संवाद सहयोगी, नरैनी ः कालिंजर मार्ग पर शंकर पुरवा के पास लघुशंका के लिए सड़क पार कर रहे खलासी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे को अंजाम देने वाला चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
मध्य प्रदेश के जिला सतना के नागौद निवासी 26 वर्षीय धीरेंद्र चौधरी चालक के साथ फतेहपुर के बिंदकी से आलू लादकर मैहर जा रहा था। चालक ने बताया कि रविवार देर रात ट्रक किनारे खड़ी करने के बाद बाद धीरेंद्र लघुशंका के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (बलकर) ने टक्कर मार दी। वह पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि एक बेटी है, जिसके सिर से पिता का साया हट गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि अज्ञात ट्रक (बलकर) चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Edited By Jagran