Move to Jagran APP

कोरोना के दिखें लक्षण तो केंद्रों पर जाकर कराएं जांच : सीएमओ

जागरण संवाददाता बांदा सर्दी जुकाम खांसी बुखा जोड़ों में दर्द अत्यधिक थकावट मांसपेशियों

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Apr 2021 05:12 PM (IST)Updated: Tue, 27 Apr 2021 05:12 PM (IST)
कोरोना के दिखें लक्षण तो केंद्रों पर जाकर कराएं जांच : सीएमओ
कोरोना के दिखें लक्षण तो केंद्रों पर जाकर कराएं जांच : सीएमओ

जागरण संवाददाता, बांदा : सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखा, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, मांसपेशियों में जकड़न आदि हो तो तुरंत कोविड-19 की जांच कराएं। जब तक रिपोर्ट नहीं आती है तब तक अपने आप को कोविड-19 पॉजिटिव मानकर एहतियात बरतना शुरू कर दें।

loksabha election banner

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एनडी शर्मा ने कहा कि बीमारी के लक्षण होने व रिपोर्ट न आने पर लोगों को एहतियात बरतना चाहिए। बताया कि ऐसे लक्षणों पर खुद को आइसोलेट कर लें।

इनका करें सेवन

सीएमओ ने कहा कि तरल पदार्थ जैसे सूप, जूस, काढ़ा, चाय, काफी, गुनगुना पानी, गर्म दूध हल्दी के साथ सेवन करें। आराम करें। अच्छी नींद लें। सुबह स्नान भी गुनगुने पानी से करें। सुबह-शाम भाप लें। नमक पानी, गुनगुना कर गरारा करें। ठंडी वस्तुओं से परहेज करें। एक पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन 90 प्रतिशत से कम आने पर हेल्प लाइन से संपर्क करें। ऑक्सीमीटर उपलब्ध न हो तो सांस से 14 से 18 सेकंड रोक कर चेक करें। सांस फूल रही हो तो पेट के बल लेट जाएं।

डॉक्टर के परामर्श से ये लें दवाएं

पैरासिटामोल 650 एमजी, हर चार-छह घंटे पर सेवन करें। एक्थ्रोमाइसिन 500मिग्रा. दिन में एक बार, डाईसाइक्लीन100 मिलीग्राम सुबह-शाम, पैंटॉप 40 एमजी सुबह खाली पेट खाएं। आइवरमेक्टीन 12 एम जी रात को खाने के दो घंटे बाद तीन दिन, विटामिन सी 500 मिलीग्राम सुबह-शाम, विटामिन डी 6000 हर हफ्ते एक गोली दूध के साथ, सेटरीजीन रात में जुकाम हो तो ले।

यह बरतें सावधानी

चेहरे को छूने से पहले हाथ धो लें। सैनिटाइज करे। मास्क का प्रयोग करें। भीड़ वाली जगह पर हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सफाई करें। रोगी का कचड़ा बंद कूड़ेदान में डालें। उपरोक्त दवाइयां आरआरटी टीम द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं।

यहां से लें सहायता

सीएमओ ने बताया कि हेल्प लाइन नंबर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में 24 घंटे यहां कार्य किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की सहायता व कोविड-19 टीकाकरण संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यहां के मुख्य नंबर 05192-221624, 221625, 221626, 221627, 221628, 2216 29, 221630, 222632 है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि उनके कार्यालय में भी चिकित्सा सहायता के लिए 05192-2248 72, 224873, 8400542101 पर संपर्क कर एंबुलेंस, भर्ती, अस्पताल की जानकारी से संबंधित सहायता प्राप्त की जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.