बेसहारा गोवंशों के संरक्षण को लेकर क्रमिक अनशन
संवाद सहयोगी बबेरू बेसहारा मवेशियों के संरक्षण और किसानों की बर्बाद हो रही फसल बचाने

संवाद सहयोगी, बबेरू : बेसहारा मवेशियों के संरक्षण और किसानों की बर्बाद हो रही फसल बचाने को लेकर शिव मंदिर परिसर में क्रमिक अनशन शुरू किया गया। अपना दल युवा मंच के बैनर तले बैठे किसानों का आरोप था कि देखते ही देखते मवेशियों का झुंड खेत में घुस जाता है। उनकी मेहनत और पूंजी बर्बाद हो रही है। अधिकारियों से गुहार लगाते हैं तो कोई सुनवाई नहीं की जाती है। जल्द से जल्द छुट्टा मवेशियों पर अंकुश लगाया जाए।
कस्बे के मुख्य चौराहा शिव मंदिर परिसर में मंच के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह पटेल की अगुवाई में शुरू हुए अनशन में कहा गया कि बेसहारा मवेशियों द्वारा किसानों की फसल लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। मनीष ने कहा कि सड़कों पर घूम रहे मवेशियों के चलते रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन सब समस्याओं को लेकर एसडीएम बबेरू को कई बार ज्ञापन के माध्यम से निस्तारण किए जाने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने किसानों की समस्या को अनसुनी कर दिया। मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा। चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्या को शासन और प्रशासन ने नजरअंदाज किया तो क्रमिक अनशन के साथ-साथ आमरण अनशन करने को मजबूर हो जाएंगे। महेंद्र सिंह, सुरेश, महानंद, जीतू, मनबोधन, राकेश, जयप्रकाश, राममिलन सहित तमाम किसान व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Edited By Jagran