Move to Jagran APP

13 गांवों में हर रसोई पर होगा गैस-चूल्हा

जागरण संवाददाता, बांदा : जिले के 13 गांवों की हर घर की रसोई में उज्ज्वला योजना के तहत क

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Apr 2018 11:15 PM (IST)Updated: Fri, 13 Apr 2018 11:15 PM (IST)
13 गांवों में हर रसोई पर होगा गैस-चूल्हा
13 गांवों में हर रसोई पर होगा गैस-चूल्हा

जागरण संवाददाता, बांदा : जिले के 13 गांवों की हर घर की रसोई में उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन दिया जाएगा। ताकि महिलाओं को सुविधा और सुरक्षा दोनों ही मिल सकें। केंद्र सरकार की ओर से 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसके तहत जिले की 35 ग्राम पंचायतों में 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस आयोजित होगा। जिसमें प्रति ग्राम पंचायत सौ कनेक्शन देने, एलपीजी के लाभ की जानकारी और सुरक्षा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह जानकारी इलाहाबाद एरिया के एलपीजी प्रबंधक सेल्स राकेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

loksabha election banner

प्रबंधक ने बताया कि केंद्र सरकार ने सात योजनाओं में अभियान की शुरुआत की है। जिसमें उज्ज्वला योजना भी समाहित है। इस योजना की शुरुआत एक मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया से की थी। तब बांदा जनपद में 28 फीसद एलपीजी कनेक्शन थे। जबकि मौजूदा समय साठ फीसद कनेक्शनधारक हैं। बांदा में एक लाख 91 हजार 361 कनेक्शन धारक हैं। 14 अप्रैल से पांच मई तक विस्तारित उज्ज्वला योजना की शुरुआत होगी। जिसमें 35 ग्रामों में पंचायत आयोजित होंगी। जिसमें दुबरिया, बसरेही, कनवारा, कुसमा खटुरा, सांड़ी, रयान, गिरवां, सतन्याव, नरी, महोखर, मोतियारी, ओरन, बड़ागांव, कटरा का¨लजर, साड़ा, ¨तदवारा, ¨सधनकलां, सांड़ा बबेरू, ¨सहपुर माफी, चिल्ला, जसपुरा, तेरहींमाफी, मटौंध, कोर्रही, कमासिन, खंभौरा, मवई बुजुर्ग, बिसंडा, अनथुवा, सिकलोढ़ी, अमलीकौर, महोखर शादीघर, मुरवल, महबरा, बिर्राव गांवों में पंचायतें आयोजित होंगी। प्रत्येक गांव में कम से कम सौ कनेक्शन दिए जाएंगे। वहीं एक महिला इलाके की महिलाओं को पंचायत में एलपीजी के फायदे और सुरक्षा के ¨बदु बताए। इनसेट.

यहां हर घर पर होगा गैस सिलेंडर

जिले के चिन्हित 13 गांवों में हर घर को रसोई गैस कनेक्शन देने तय हुआ है। जिसमें जमुनीपुरवा, उमरी, कोर्रा बुजुर्ग, पल्हरी सानी, घरौड़ा, बरसड़ा खुर्द, बरसड़ा बुजुर्ग, हस्तम, नगनेधी, महोतरा, बसरेही, नंदवारा, बछेही में सौ फीसद घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे। योजना में खासतौर से एससी एसटी, प्रधानमंत्री आवास और अन्त्योदय धारकों को लाभ पहुंचाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.