निरीक्षण को पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट, ईओ समेत कई अवकाश पर
संवाद सहयोगी अतर्रा नगर पालिका परिषद का निरीक्षण करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ईओ

संवाद सहयोगी, अतर्रा : नगर पालिका परिषद का निरीक्षण करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ईओ, लेखा लिपिक और सफाई लिपिक गायब मिले। पता चला कि तीनों लोग अवकाश पर हैं। जिसके बाद आधा अधूरा निरीक्षण कर वापस लौट गए। सभासदों ने आरोप लगाया कि इस दौरान सफाई कर्मचारियों की लापरवाही व बिगड़ी विद्युत व्यवस्था की शिकायत को अनसुना कर दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, स्थानीय निकाय लिपिक दिनेश सिंह नगर पालिका पहुंचे। अधिशासी अधिकारी राम सिंह सहित लेखा लिपिक व सफाई लिपिक के अनुपस्थिति होने के चलते अधिष्ठान व गृहकर लिपिक श्याम सिंह व निर्माण लिपिक सतीश अवस्थी को मौके पर बुला अभिलेखों को देखा। जन्म व मृत्यु रजिस्टर में पृष्ठ संख्या न मिलने, क्रमांक के मध्य रिक्त स्थान पाए गए। जिनकी छायाप्रति कराई। लिपिक श्याम किशोर सिंह, सफाईकर्मी शंकर, मेवालाल की सेवा पुस्तिका को भी देखा। सफाईकर्मी शंकर की सेवा पुस्तिका में नियुक्ति आदेश अंकित या चस्पा न मिलने पर अधोहस्ताक्षरी को सात दिन में स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। कर्मचारी अवकाश रजिस्टर व उपस्थित पंजिका का भी अवलोकन किया। सभासद राजेश गुप्ता, अरविद सिंह,चौबे प्रसाद ने नगर में सफाई, बिजली की बिगड़ी व्यवस्था की शिकायत की, सिटी मजिस्ट्रेट ने सभासदों की शिकायतों को अनसुना कर दिया।
------------------------
ढाई माह रहे प्रशासक, रास्ते की जानकारी नहीं
ढाई माह तक नगर पालिका अतर्रा में प्रशासक पद पर रहे सिटी मजिस्ट्रेट को कान्हा पशु आश्रय केंद्र के रास्ते की जानकारी नहीं थी। सभासद चौबे प्रसाद ने गोशाला में गोवंशों का नियमित इलाज न होने सहित भूसे की कमी की शिकायत की। सिटी मजिस्ट्रेट उल्टा पूछ बैठे कि कहां है गोशाला। जिस पर मौजूद सभासदों ने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि आप ढाई माह प्रशासक रहे हैं और आप को रास्ते की जानकारी नहीं है।
Edited By Jagran