Move to Jagran APP

स्नातक एमएलसी चुनाव में 48.58 फीसद पड़े वोट

हाबाद-झांसी खंड शिक्षक-स्नातक विधान परिषद चुनाव में मंगलवार को सुबह

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 10:46 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 10:46 PM (IST)
स्नातक एमएलसी चुनाव में 48.58 फीसद पड़े वोट
स्नातक एमएलसी चुनाव में 48.58 फीसद पड़े वोट

जागरण संवाददाता, बांदा : इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक-स्नातक विधान परिषद चुनाव में मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले मतदान काफी धीमे हुआ। दोपहर दो बजे के बाद मतदाता निकले। कोविड-19 का पालन करते हुए गोले में मतदाताओं को खड़ा किया गया। शाम पांच बजे तक 48.58 फीसद वोट पड़े। सबसे कम महुआ ब्लाक परिसर में दो मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेटों की टीमें बूथों पर भ्रमण करती रहीं।

loksabha election banner

इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए जिले में 18 मतदेय स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। सभी 14 मतदान केंद्रों पर कुल 10875 मतदाता रहे। इनमें से शाम पांच बजे तक कुल 5283 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्भीक व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी 14 मतदान केंद्रों पर माइक्रो आ‌र्ब्जबर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट दिनभर घूम-घूम कर जायजा लेते रहे। मतदान केंद्र से निर्धारित दूरी पर बूथों में प्रत्याशियों के कार्यकर्ता डटे रहे। मतदाताओं के केंद्र में पहुंचने पर पहले थर्मल स्क्रीनिग की गई। इसके बाद प्रथम वरीयता के लिए मतदाताओं ने मतदान किया। ठंड की वजह से सुबह मतदान की प्रक्रिया बेहद धीमी रही। सुबह दस बजे तक 3.92 फीसद मत पड़े। इसके बाद दस बजे से कुछ रफ्तार बढ़ी। 12 बजे तक 14.01 फीसद मतदाता पोलिग बूथ पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर दो बजे तक यह फीसद 29.31 पहुंच गया। फिर दो से चार बजे के बीच 43.29 फीसद मतदान का आंकड़ा पहुंचा। शाम चार से पांच बजे तक 48 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। शाम पांच बजे तक कुल 48.58 फीसद मत डाले गए। महुआ ब्लाक परिसर में बनाए गए दो बूथों पर सबसे कम वोट पड़े। महुआ एक में 540 में महज 10 और दो में 506 में केवल 261 मतदाता आए। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिन्नीनाका बूथ में सर्वाधिक 63.30 फीसद वोट डाले। यहां 415 में 262 मतदाता पोलिग बूथ पहुंचे। उधर, चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीएम आनंद कुमार सिंह, एडीएम संतोष बहादुर सिंह, आईजी केसत्यनारायण, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, अपर एसपी महेंद्र प्रताप आदि अधिकारी बूथों पर भ्रमण करते रहे। इसके अलावा पांच जोनल, 18 सेक्टर व 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी बूथों पर मौजूद रहे।

------

इन बूथों पर हुआ 50 फीसद से ज्यादा मतदान

शिक्षक-स्नातक एमलसी चुनाव में नौ बूथों पर मतदान में वोटरों ने उत्साह दिखाया। सबसे ज्यादा शहर के पूर्व माध्यमिक खिन्नीनाका में 63.13 फीसद मतदान हुआ। दूसरे नंबर पर बिसंडा ब्लाक रहा। यहां 799 में 501 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां का मतदान फीसद 62.7 रहा। इसके अलावा जसपुरा, मटौंध, जीआईसी, डीएवी, कमासिन ब्लाक, महुआ द्वितीय व राजकुमार इंटर कॉलेज में भी 50 फीसद से अधिक मत पड़े।

------------

कड़ी सुरक्षा के बीच झांसी भेजी गईं मत पेटियां

चुनाव खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा में मतपेटियां कलेक्ट्रेट के स्ट्रांग रूम लाई गईं। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच झांसी मतपेटियां भेजी गईं। सुरक्षा में यहां पैलानी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गौतम व उनके सहयोगी हेट कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आरक्षी नदीम अहमद, राजूसिंह, कमलेशचंद्र पांडेय आदि मुस्तैद रहे।

---------

-शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव शांति पूर्ण माहौल में निपट गया है। मतदान को निष्पक्ष व निर्भीक कराने के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे। खुद मतदान केंद्रों पर भ्रमण करते रहे।

-आनंद कुमार सिंह, डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी, बांदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.