Move to Jagran APP

आन बान शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति गीत

बलरामपुर 73वें गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम पुलिस जवानों ने परेड कर दी सलामी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 12:01 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 12:01 AM (IST)
आन बान शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति गीत
आन बान शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति गीत

जागरण टीम, बलरामपुर :

loksabha election banner

73वें गणतंत्र दिवस पर जिले भर में आन-बान-शान से तिरंगा फहराया गया। चारों तरफ भारत माता की जय, वंदेमातरम के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

कलेक्ट्रेट व रिजर्व पुलिस लाइन में जिलाधिकारी श्रुति ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में पुलिस के जवानों ने मान प्रणाम किया। डीएम ने अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन किताबुन्निशा ने सभासदों को सम्मानित किया। ईओ राकेश जायसवाल व शाबान अली मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम के दौरान सिटी मांटेसरी की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। डीएम ने कहा कि देश के अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों ने देश को स्वाधीनता दिलाई। संविधान निर्माताओं द्वारा निर्मित विश्व का सबसे बड़ा संविधान 26 जनवरी को लागू हुआ। भारत का संविधान देश के हर नागरिक को समान अवसर प्रदान करता है। संचालन आपदा सलाहकार सचिन मदान ने किया। एडीएम राम अभिलाष, प्रशिक्षु आइएएस नेहा बंधु, अजय जैन, अपर उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश, ज्योति गौतम मौजूद रहीं। न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश नरेंद्र बहादुर यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। जिला क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में स्पो‌र्ट्स स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में साइकिल रेस हुई। जेडएस आर्थोपैडिक मैटरनिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पर धर्मगुरू सैय्यद अहमद रजा, डा. आसिफ हुसैन, डा. अख्तर, तालिब हुसैन ने तिरंगा फहराया। बीएन प्रसाद मेमोरियल अस्पताल में डा. गिरीश चंद्रा, अलकाद अली, पुष्पा प्रजापति व विनीत श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया।

शिक्षण संस्थानों में रही कार्यक्रमों की धूम :

-महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफसेर जेपी पांडेय ने ध्वजारोहण किया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. देवेंद्र कुमार चौहान के नेतृत्व में कैडेट्स ने गार्ड आफ आनर दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव रंजन व डा. आलोक शुक्ल मौजूद रहे। नगर के एपीपी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी, बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कालेज में प्रबंधक डा. देवेश चंद्र श्रीवास्तव, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य केपी यादव ने ध्वजारोहण किया। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रधानाचार्य डा. नीरू टंडन व डिजनी व‌र्ल्ड में निदेशक सुयश आनंद ने ध्वजारोहण किया। शारदा पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य डा. नितिन शर्मा, पायनियर पब्लिक स्कूल में प्रबंधक डा. एमपी तिवारी, किडजी प्ले स्कूल में प्रबंधक राजा अग्रवाल व जीसस एंड मैरी स्कूल में प्रशासक क्रेग बटरफील्ड के नेतृत्व में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.