Move to Jagran APP

पहाड़ी नालों में उफान, 30 गांवों में तबाही की दस्तक

तराई के गांवों में लोगों के घरों में पानी घुसा। राप्ती नदी की कटान तेज होने पर लोगों ने घर छोड़ा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Jul 2020 12:22 AM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 06:07 AM (IST)
पहाड़ी नालों में उफान, 30 गांवों में तबाही की दस्तक
पहाड़ी नालों में उफान, 30 गांवों में तबाही की दस्तक

बलरामपुर : जिले के तीन तहसील क्षेत्रों के 30 से अधिक गांवों में पहाड़ी नालों का पानी भर गया है। राप्ती नदी चेतावनी बिदु को पार कर लाल निशान छूने को बेताब है। तटवर्ती गांवों के लोगों को चिता सताने लगी है। तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के महराजगंज तराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर गया है। हरैया सतघरवा क्षेत्र के ललिया-हरिहरगंज मार्ग, मथुरा-सिटकिहवा मार्ग, ललिया-महराजगंज तराई मार्ग पर पानी बह रहा है। जिससे आवागमन ठप हो गया है। तेज बहाव के चलते सिटकिहवा मोड़ के पास पुल का एप्रोच मार्ग कट गया है। जिससे ग्रामीणों का मुख्यालय समेत एक-दूसरे गांवों से संपर्क कट गया है।

loksabha election banner

इन गांवों घुसा बाढ़ का पानी : तराई क्षेत्र के लेंगड़ी, कमदी, मदारगढ़, जुम्मनडीह, फकीरडीह, लैबुड्डी, बजरडीह, परसहवा, ठड़क्की, बनघुसरी, इटैहिया, मकुनहवा, भवनियापुर, भौरही, लखनीपुर, अकबरपुर, भुसैलिया, काशीपुर, लौकहवा, पिट्ठा, खैरपुरवा, नरायनापुर, प्रतापपुर, बुड़ंतपुर, कहराडीह गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। सीमा, सुशील, छोटका, बड़कऊ के घर के कच्चे डेहरी में रखा अनाज भीग कर खराब हो गया है। किसानों के खेतों में लगे धान के बेड़न, मेंथा, गन्ने की फसल डूब गई है। पशुओं के चारे का सकंट पैदा हो गया है। उधर महराजगंज तराई क्षेत्र में खरझार नाले में आई बाढ़ का पानी शांतिनगर, रामगढ़ मैटहवा, साहेबनगर, विजयीडीह, लहेरी, औरहिया, हरिजनपुरवा, जगरामपुरवा, हरिहरनगर, दांदव, सुगानगर, बल्दीडीह व लालबोझी गांवों में भर गया है। सद्दाम, पवन कुमार, तुलाराम, हृदयराम ने बताया कि घर में पानी भर जाने से अनाज व अन्य सामान भीग गया है। खाना बनाने के लिए सूखी जगह नहीं बची है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. सुहेल खां ने बताया कि अस्पताल के चारों तरफ नहर का पानी भर जाने के कारण मरीज नहीं आ पा रहे हैं।

तेज हुई कटान : सदर तहसील क्षेत्र के रामनगर, करमहना व होशियार गांव के सामने राप्ती की कटान तेज हो गई है। उधर तहसील क्षेत्र के बभनपुरवा गांव के पास राप्ती तेजी के साथ कटान कर रही है। जिससे ग्रामीणों की धुकधुकी बढ़ गई है।

जिम्मेदार के बोल : जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का कहना है कि बाढ़ से बचाव के लिए जिले एसडीआरएफ टीम मौजूद है। बाढ़ पीड़ितों की मदद व राहत पहुंचाने का कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.