Move to Jagran APP

जिला पंचायत सदस्य पद का एक पर्चा खारिज, 746 वैध

वार्ड नंबर 10 से दावेदार तरन्नुम ने जमानत धनराशि कम किया था जमा हरैया सतघरवा ब्लाक में प्रधान के सात पर्चे निरस्त।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 12:11 AM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 12:11 AM (IST)
जिला पंचायत सदस्य पद का एक पर्चा खारिज, 746 वैध
जिला पंचायत सदस्य पद का एक पर्चा खारिज, 746 वैध

बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया देर शाम तक पूरी कर ली गई। नामांकन पत्रों की जांच को लेकर प्रत्याशियों में काफी गहमागहमी दिखी। धूप में प्रत्याशी व उनके समर्थक ब्लाक कार्यालय में डटे रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी पर्चा की रखवाली करते दिखे। 18 अप्रैल को नामवापसी और प्रतीक चिह्न आवंटन किया जाएगा। 26 अप्रैल को मतदान है।

loksabha election banner

निर्वाचन अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 747 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। दो दिन नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें वार्ड नंबर 10 पिपरहवा विशुनपुर क्षेत्र से परसपुर कारौंदा निवासनी तरन्नुम का पर्चा जमानत धनराशि कम जमा होने के कारण निरस्त कर दिया गया है। तरन्नुम ने दो हजार के स्थान पर एक हजार रुपये जमा करने की रसीद लगाई थी। बताया कि शेष सभी 746 पर्चे वैध हैं। जिले में जिला पंचायत के 40 वार्डों हैं। निर्वाचन अधिकारी पचपेड़वा अनुज सक्सेना ने बताया कि प्रधान के 1064, बीडीसी के 492 और ग्राम पंचायत सदस्य के 1198 पर्चे वैध हैं। निर्वाचन अधिकारी उतरौला एमपी सिंह ने बताया कि प्रधान पद के दो नामांकन पत्र गलत होने के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। ग्राम पंचायत सदस्य पद के 24 और बीडीसी के तीन पर्चे निरस्त किए गए हैं। एडीओ पंचायत श्रीदत्तगंज बाबू राम पांडेय ने बताया कि ग्राम पंचायत खमरिया घाट व विशंभरपुर के प्रधान पद का एक-एक पर्चा खारिज कर दिया गया है। दोनों के नामांकन फार्म में कमी थी। इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य के आठ पर्चे निरस्त किए गए हैं। इसमें सात ने जाति प्रमाण पत्र नहीं लगाया था। सदर ब्लाक के एडीओ पंचायत अशोक दुबे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच देर रात तक चली है।

विशुनापुर व बफांवा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर एकल नामांकन हुआ है। हरैया सतघरवा के निर्वाचन अधिकारी पवन सिहं ने बताया कि प्रधान पद के सात, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 19 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो पर्चे खामियों के चलते खारिज कर दिए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी रेहारा बाजार रघुवीर सिंह ने बताया कि प्रधान पद के दो पर्चे विभिन्न कमियों के कारण निरस्त कर दिए गए। ग्राम पंचायत सदस्य पद के 26 पर्चे खारिज किए गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के सभी 550 पर्चे वैध मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.