Move to Jagran APP

दो संक्रमितों की मौत, 1135 केस एक्टिव

94 नए पॉजिटिव मिले 78 संक्रमित होम आइसोलेशन में हुए स्वस्थ संवादसूत्र बलरामपुर जिले म

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 May 2021 10:17 PM (IST)Updated: Wed, 19 May 2021 10:17 PM (IST)
दो संक्रमितों की मौत, 1135 केस एक्टिव
दो संक्रमितों की मौत, 1135 केस एक्टिव

94 नए पॉजिटिव मिले, 78 संक्रमित होम आइसोलेशन में हुए स्वस्थ संवादसूत्र, बलरामपुर :

loksabha election banner

जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है। बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 94 नए पॉजिटिव मिले हैं। 78 संक्रमित होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो गए हैं। जरवा के 27 वर्षीय रोहित मिश्र कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनका इलाज फैजाबाद में निर्मला हास्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर (एल-2 प्राइवेट कोविड चिकित्सालय) में चल रहा था।

वहां उनकी मौत हो गई। वहीं सदर ब्लाक के कांदभारी निवासी अशोक वर्मा की मौत गोंडा के सतीशचंद्र पांडेय मेमोरियल हास्पिटल (एल-2 प्राइवेट कोविड चिकित्सालय) में हुई है।

कोरोना संक्रमितों का दायरा बढ़ रहा है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डा. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बलरामपुर के सेवरहा में 17, पचपेड़वा के पिपरहवा में 14, गैंसड़ी के धनधरा में छह व हरैया सतघरवा के शिवपुरा में सात पॉजिटिव मिले हैं। नगर के सिविल लाइन, गैंसड़ी के मिश्रौलिया, पचपेड़वा में पतकौली में तीन-तीन, नगर के पहलवारा, चहलवा, रेहरा मनिकनिया, नवीनगर कौवापुर, गैंसड़ी के शंकरनगर, चैनपुर, हरैया सतघरवा के कमदी, पचपेड़वा के जमुनी में दो-दो संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 7038 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 119 लोगों की मौत हो चुकी है। 5784 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1135 केस एक्टिव हैं।

--------------

खुले रहेंगे जनसेवा केंद्र :

- जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि कोरोना क‌र्फ्यू में भी जिले के सभी जनसेवा केंद्र सुबह 10 से शाम चार बजे तक खुलेंगे।

जनहित व कृषकहित को देखते हुए यह छूट दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.