Move to Jagran APP

अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव को दिया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 10:13 PM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 10:13 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार
अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

बलरामपुर : प्रदेश में हो रहे अधिवक्ताओं के उत्पीड़न व उनकी हत्याओं से आहत वकीलों ने उत्तर प्रदेश अधिवक्ता महासंघ के आह्वान पर कार्य बहिष्कार किया। राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव को दिया।

loksabha election banner

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रहलाद यादव व महामंत्री अखिलेश सिंह ने कहाकि वकीलों के हित में अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू किया जाए। मेरठ के अधिवक्ता ओंकार सिंह तोमर व महोबा के मुकेश पाठक की हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। दोनों अधिवक्ताओं के परिवारजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। गिरीश पांडेय, अखिलेश मिश्र, अमित कुमार, मारुतिनंदन, वैभव चतुर्वेदी, नीरज कुमार मौजूद रहे। रेहरा बाजार और श्रीदत्तगंज ब्लॉक में अतिसंवेदनशील बूथ तय

बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर तहसील क्षेत्र के चारों विकास खंडों में अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों के चयन का काम पूरा कर लिया गया है। रेहरा विकास खंड के 81 ग्राम सभाओं में 38 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील माने गए हैं जबकि संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या 96 है।

खंड विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी को भेजे विवरण में सूचना दी है। विकास खंड के रामपुर ग्रंट, सादुल्लाहनगर, रामपुर अरना, नथईपुर, रेहरा, सोनापार, केराडीह, भैरवां, बढ़या फरीद खां, अधीनपुर व जिगनी के मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील माने गए हैं। भिरवा, लालपुर भलुहिया, सलेमपुर, बभनपुरवा, नेवादा, खरिका मासूमपुर, हाजी इस्माइल डिग्री कॉलेज सादुल्लाहनगर, मुबारकपुर, विशुनपुर खरहना, कुरथुआ खानपुर, बूधीपुर, किशुनपुर ग्रंट, देवारीखेरा, नयानगर, बंजरिया हुसैन, रुदौली, सोमरहा, दतौलीघाट, भगवानपुर ग्रंट, बैरिया सुरजनपुर, सरायखास, ऐदहा, मानीगढ़ा, रहमतपुर, देवरिया आदम, जाफरपुर, मद्दौघाट, ओवरीडीह व मीरपुर को संवेदनशील मतदेय स्थल माना गया है। श्रीदत्तगंज विकास खंड से भेजी गई सूची में अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों का वर्गीकरण नहीं किया गया है, लेकिन 70 ग्राम सभाओं में 75 बूथों की सूची प्रेषित की गई है। चंवई बुजुर्ग, सहदेइया, संझवल प्रेमनगर, कोल्हुई बिनोहनी, शिवदयालपुर, रामपुर बगनहा, मुजहनी, अगया बुजुर्ग, गोमड़ी, बेलई बुजुर्ग, पुरैना वाजिद, दारीचौरा, कपौवा शेरपुर, खम्हरिया अलादाद, मझारी बाछिल, मनियरिया, महुआ इब्राहिम, पिपरा याकूब, रूखी मझारी, बनगवां व चमरूपुर के मतदेय स्थल शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.