वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज दिखाकर करिए मतदान
जागरण संवाददाता बलिया जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस बार चुनाव में मत

जागरण संवाददाता, बलिया : जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस बार चुनाव में मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के संबंध में गाइडलाइन तय की गई है। मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
ऐसे मतदाता जो अपना पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज मसलन आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों व डाकघरों की फोटोयुक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सरकार व पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र भी मान्य होगा। इसके अलावा यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। एपिक के संबंध में लेखन अशुद्धि, वर्तनी की अशुद्धि इत्यादि को नजरअंदाज कर देना चाहिए।
Edited By Jagran