चोरी की बाइक व तमंचा के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
जागरण संवादाता रसड़ा (बलिया) कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह सिगही चट्टी के समीप वाहन च

जागरण संवादाता रसड़ा (बलिया) : कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह सिगही चट्टी के समीप वाहन चेकिग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, उनके पास से चोरी की बाइक के साथ दो तमंचा, दो कारतूस और 2.10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस सिगही चट्टी के पास वाहन चेकिग कर रही थी कि तभी बाइक सवार जयप्रकाश राजभर निवासी जलाईपुर मसीना, घोसी मऊ तथा परशुराम राजभर निवासी बड़ागांव थाना सरायलखनसी मऊ तेज गति से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर राघोपुर से पूर्व ही गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उनके पास से चोरी की बाइक, पांच मोबाइल और असलहा बरामद हुआ। उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Edited By Jagran