एक झटके में बिखर गए दो परिवार, पसरा मातम
जागरण संवाददाता बलिया मनियर में रविवार को हुए सड़क हादसे में दो परिवारों की जिदगी उ

जागरण संवाददाता, बलिया : मनियर में रविवार को हुए सड़क हादसे में दो परिवारों की जिदगी उजड़ गई। उनके घरों में मातम पसर गया। एक परिवार ने अपना मुखिया खो दिया तो दूसरे परिवार की बिटिया अपनों से हमेशा के लिए दूर हो गई। इस दिल दहलाने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मृत दिनेश शर्मा के परिवार वालों को क्या पता था कि वह चट्टी पर चाय पीकर कभी वापस नहीं लौटेंगे। दिनेश कारपेंटर का काम करते थे। उनकी पत्नी लालमुनि घटना के बाद से बेसुध हो गई हैं। उनके तीन लड़के व एक लड़की हैं। सभी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं चार वर्षीय सोनी झोपड़ी के बाहर रोज की तरह खेल-कूद रही थी। अचानक हुए हादसे से एकबारगी किसी को कुछ समझ में नहीं आया। धूल का गुबार छंटने के बाद हादसे की भयावहता देखकर हर कोई चीख उठा। उसके पिता दिनेश पासवान मजदूरी करते हैं। मां सुनीता की चीखें सुनकर हर कोई सिहर उठा। उसकी तीन बहनें व दो भाई हैं। इस घटना से दोनों परिवारों पर वज्रपात टूट पड़ा।
Edited By Jagran