ट्रेन की खिड़की से मोबाइल खींच भाग रहे उचक्के को यात्रियों ने दबोचा
ट्रेन की खिड़की से मोबाइल खींच भाग रहे चोर को यात्रियों ने दबोचाट्रेन की खिड़की से मोबाइल खींच भाग रहे चोर को यात्रियों ने दबोचाट्रेन की खिड़की से मोबाइल खींच भाग रहे चोर को यात्रियों ने दबोचाट्रेन की खिड़की से मोबाइल खींच भाग रहे चोर को यात्रियों ने दबोचाट्रेन की खिड़की से मोबाइल खींच भाग रहे चोर को यात्रियों ने दबोचा

जासं, बिल्थरारोड (बलिया) : बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं एक पर बुधवार की सुबह उचक्के ने ट्रेन में खिड़की के पास बैठे एक यात्री के हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। हो हल्ला होने पर प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। इसे बाद में जीआरपी को सौंप दिया गया। मध्यप्रदेश के सतना जिला के नागौर निवासी रोहित लोधा देवरिया से कृषक एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी के लिए जा रहे थे। बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही वे खिड़की वाली सीट के पास बैठकर मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे।
इस बीच ट्रेन खुलते ही उचक्के ने प्लेटफार्म की तरफ से खिड़की से मोबाइल खींच लिया और निकल भागा। रोहित लोधा ने तत्काल धीमी चल रही ट्रेन से नीचे उतर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसे सुनकर प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने उक्त उचक्के को दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। जिसे बाद में जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी ने बताया कि पकड़ा गया उचक्का राजू प्रसाद ग्राम पिपरौली बड़ागांव थाना उभांव का रहने वाला है।
Edited By Jagran