Move to Jagran APP

किसान आंदोलन के समर्थन में सपा का बाइक जुलूस

आक्रोश -अगल-अलग क्षेत्रों में वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में चला अभियान -किसानों के हक के लि

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Dec 2020 07:16 PM (IST)Updated: Sat, 12 Dec 2020 09:55 PM (IST)
किसान आंदोलन के समर्थन में सपा का बाइक जुलूस
किसान आंदोलन के समर्थन में सपा का बाइक जुलूस

आक्रोश -अगल-अलग क्षेत्रों में वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में चला अभियान

loksabha election banner

-किसानों के हक के लिए संघर्ष को हमेशा रहता तैयार: नारद राय जागरण संवाददाता, बलिया: किसानों के आंदोलन के समर्थन में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने किसान यात्रा के तहत जगह-जगह वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाली गई। इस दौरान नेताओं ने किसानों की लड़ाई में हर कदम साथ देने का वादा किया।

पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व मे किसान यात्रा पुरास, पिडरी, नीरुपुर होते हुए सीताकुंड, परसिया, हल्दी, हासनगर, उधवन छपरा, चैन छपरा, बजड़हां, हरिहारपुर होते हुए रेपुरा पहुंची। यहां विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। नारद राय ने कहा कि किसानों की यह लड़ाई समाजवादी पार्टी में अपनी लड़ाई मानकर लड़ने का काम कर रही है। विश्वास दिलाना चाहता हूं किसानों को कि आप की लड़ाई में चाहे जितना भी जोखिम उठाना पड़े उठाने का काम हम करेंगे। समाजवादी पार्टी किसानों व नौजवानों की पार्टी है। पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय ने कहा की हम किसान परिवार के हैं हम किसान की वेदना को ठीक से समझने का काम करते हैं। इस मौके पर श्रीप्रकाश पांडेय, प्रेम शंकर चतुर्वेदी, जमाल आलम, मुन्ना यादव, अनिल पांडेय, अवधेश राय, शिवजी यादव, परमेश्वर यादव, भुनेश्वर राय, ब्रह्मदेव यादव, सुदामा यादव, रविद्र यादव, अनिल राय आदि मौजूद थे। अध्यक्षता रेपुरा के प्रधान राजेंद्र यादव व संचालन अखिलेश राय ने किया।

दुबहर: सपा के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी बबलू के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने दुबहर ढाले से साइकिल यात्रा निकाल कर भरसर,पांडेयपुर अडरा, शिवपुर ब्यासी, जनाडी होते हुए जनेश्वर मिश्रा सेतु गंगा पार जाकर के समाप्त हुई। पूर्व प्रधान मुन्नी लाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने यात्रा में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया। इस साइकिल यात्रा को समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता गामा चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मृत्युंजय तिवारी बबलू ने कहा कि वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की सरकार किसान विरोधी हो चुकी है। कहां की सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों का शोषण कर रही है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राजनाथ पांडेय, पूर्व प्रधान सुभाष यादव, चंदन ओझा, श्रीकांत गिरि मुन्ना, धन जी यादव, धनु पांडेय, आजाद पांडेय भोला, दिनेश यादव , अमित राय, गुड्डू यादव आदि मौजूद थे।

सिकंदरपुर: पूर्व मंत्री मो. जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में साइकिल यात्र बस स्टेशन, बाजार, डोमनपुरा,बड्डा, करमौता, नवरतनपुर, नवानगर ,बंशी बाजार ,तिलौली ,मालदह होते हुए बघुडी में जाकर सभा मे तब्दील हो गई। इस मौके पर रामजी यादव डा. मदन राय, अनन्त मिश्र, भीष्म यादव, राजेन्द्र यादव, खुर्शीद आलम, मुन्नीलाल यादव, गुरुजलाल राजभर, त्रिलोकी यादव, धनन्जय सिंह, नमोनारायण सिंह आदि मौजूद थे।

गडवार: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांव में पैदल भ्रमण कर कृषि कानूनों का विरोध किया। इस मौके पर राजन कन्नौजिया, कुबेर तिवारी, ओम प्रकाश यादव, दिनेश यादव, डा. संतोष कुमार, रामभरोसे यादव, रविदर यादव, सुरेश यादव आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.