पीपा पुल बनने में अभी लगेगा एक पखवारा
जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता व नौरंगा पीपा पुल के प्रभा

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता व नौरंगा पीपा पुल के प्रभारी देव चंदन गुप्ता का कहना है कि अभी नौरंगा घाट पर पीपा पुल बनने में एक पखवारा लग सकता है। कहा कि पुल की जगह बदलने से पीपे कम पड़ रहे हैं। उसकी व्यवस्था में लगे हुए हैं। जबकि दूसरी तरफ चुनाव का समय चल रहा है। प्रशासनिक अमला को गंगा उस पार के नौरंगा, चक्की नौरंगा, भुवाल छपरा, उदयी छपरा का डेरा आदि गांव में जाने में भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने तत्काल पीपा पुल बनवाने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा था। बावजूद इसके तत्काल पीपा पुल बनवाने में लोक निर्माण विभाग कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। नियमानुसार यह पुल 15 अक्टूबर को बन जाना चाहिए और 15 जून तक चलना चाहिए।
Edited By Jagran