चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद
जागरण संवाददाता सहतवार (बलिया) सहतवार पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्त

जागरण संवाददाता, सहतवार (बलिया) : सहतवार पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कट्टा व कारतूस भी बरामद हुआ। बुधवार की रात चौकी इंचार्ज राजीव कुमार अपनी टीम के साथ बघांव की तरफ गस्त पर थे। इस दौरान बाइक सवार को रोककर कागज मांगने पर वह दिखाने में असमर्थ रहा। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि बाइक चोरी की है। वह बाइक बेचने जा रहा था। उसके घर से चोरी की दो साइकिलें भी बरामद हुईं। जितेंद्र राजभर उर्फ गुड्डू पुत्र जिउत निवासी सहतवार की तलाशी लेने पर उसके पास एक 315 बोर का कट्टा व कारतूस बरामद हुआ।
Edited By Jagran