Move to Jagran APP

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लहराया तिरंगा

72वां गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 06:31 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 06:31 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लहराया तिरंगा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लहराया तिरंगा

जागरण संवाददाता, बलिया : 72वां गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के संकल्प के साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

loksabha election banner

रेवती : नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ धन प्राप्त यादव, बीआरसी रेवती पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, स्थानीय थाना पर प्रभारी एसएचओ प्रवीण कुमार सिंह, गोपालजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती पर प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनस्थली एजुकेशन सेंटर पर प्रबंधक डा.अरुण प्रकाश तिवारी ने ध्वजारोहण किया। शेमुषी विद्यापीठ में डायरेक्टर अभिषेक तिवारी, जेएस मेमोरियल स्कूल कुआं पीपर पर आनंद विजय सिंह, साईं पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक रामप्रवेश पांडेय, राजा शिशु शिक्षा निकेतन पर समाजसेवी मांडलू सिंह, नवजीवन पब्लिक स्कूल पर भाजपा नेता नंदलाल केशरी, तारा देवी विद्यापीठ पर प्रधानाचार्य शंकरजी केशरी ने ध्वज फहराया।

रसड़ा : तहसील मुख्यालय पर एसडीएम मोतीलाल यादव, नगरपालिका परिषद कार्यालय व गांधी प्रतिमा पर अध्यक्ष मोतीरानी सोनी व वशिष्ठ नारायण सोनी, देवस्थली विद्यापीठ देवस्थली में प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव, श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कालेज कमतैला में प्रबंधक गोविद नारायण सिंह, बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कालेज पकवाइनार में प्रबंधक मृगेंद्र बहादुर सिंह, इमामिया इंटर कालेज में प्रबंधक मुजतबा हुसैन, सन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक एनपी श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया।

बैरिया : द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया में संस्थापक डा.नरेंद्र बहादुर राय, डा.लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया में प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौबे, बैरिया तहसील में उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक तथा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विधायक सुरेंद्र सिंह, सपा नेता सूर्यभान सिंह, मनोज सिंह, सुभाष यादव ने कई संस्थाओं पर ध्वज फहराया।

नरहीं : कृष्णा शिक्षा निकेतन नरहीं पर वरिष्ठ साहित्यकार डा.जनार्दन राय ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। अंत में विद्यालय प्रबंधक रविकांत उपाध्याय व मुख्य अतिथि डा. जनार्दन राय द्वारा शिक्षा में अव्वल व प्रत्येक कार्य में निपुण छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

पूर : महाविद्यालय पूर पर राघवेंद्र कुमार सिंह यदुवंशी, सोनाली ग्राम पंचायत राजेश कुमार यादव, पकड़ी ग्राम प्रधान माया देवी, पहराजपुर पूर्व प्रधान सत्येंद्र कुमार सिंह, सहरोजा में देवेंद्र चौहान, प्रसादपुर में अवधेश चौहान, गढ़मलपुर में केशव प्रसाद, मिश्रौली में हेमंत कुमार मिश्र, समुद्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दीनानाथ यादव, पकड़ी थाने पर योगेश कुमार यादव, खेजुरी में आरके सिंह ने झंडा फहराया।

सुखपुरा : थाना सुखपुरा पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, सुखपुरा इंटर कालेज सुखपुरा पर उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, साधन सहकारी समिति सुखपुरा पर अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, एएसएम कांवेंट स्कूल सुखपुरा पर प्रबंधक आनंद कुमार सिंह, संत यतीनाथ विद्यापीठ पर प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन पर प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने झंडारोहण किया।

नगरा : थाना भवन पर एसओ विवेक पांडेय, नगर पंचायत कार्यालय पर विधायक धनंजय कन्नौजिया, पीएचसी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.टीएन यादव, श्री नरहेजी पीजी कालेज नरही में संस्थापक डा.विजय नारायण सिंह, वीरांगना लक्ष्मी बाई उमा विद्यालय ढेकवारी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.टीएन यादव, शहबान मेमोरियल महाविद्यालय नगरा में प्रबंधक इश्तेयाक अहमद, शहबान कालेज आफ फार्मेसी पर एमडी इमरान ने तिरंगा फहराया।

बिल्थरारोड : तहसील कार्यालय पर एसडीएम संत लाल ने झंडा फहराया। उभांव थाना पर इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह, नपं कार्यालय पर ईओ ब्रजेश गुप्ता की मौजूदगी में चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेंट जेवियर्स स्कूल पर प्रधानाचार्य डा.जेआर मिश्र, एमएमडी पब्लिक स्कूल पर चेयरमैन प्रतीकराज सिंह, सेंट्रल पब्लिक एकेडमी पर प्रबंधक सतीश दुबे, श्रीलालमणि ऋषि इंटर कॉलेज हल्दीरामपुर में प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह, जीएमएएम इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य माजिद नासिर, देवेंद्र पीजी कालेज पर प्राचार्य डा.हरेराम सिंह, श्याम सुंदरी बालिका इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य डा.शैलजा राय ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर तिरंगा फहराया गया।

सिकंदरपुर : तहसील पर उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, नपं पर चेयरमैन रवींद्र वर्मा, थाना सिकंदरपुर पर थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, गांधी इंटर कालेज सिकंदरपुर पर प्रबंधक अरविद कुमार राय, योगी नाथ इंटर कालेज जमुई पर प्रबंधक धीरज कुमार मिश्रा, जनता इंटर कालेज नवानगर पर प्रबंधक केपी सिंह, ज्ञानकुंज एकेडमी वंशीबाजार पर प्रबंधक डा.देवेंद्र नाथ सिंह, आरएसएस गुरुकुल एकेडमी कटघरा पर प्रबंधक जय प्रताप सिंह, एलएन नेशनल स्कूल सिवानकला पर डायरेक्टर नियाज अहमद, सीएचसी सिकंदरपुर पर अधीक्षक डा.अजय कुमार तिवारी, मदरसा दारुल उलूम पर इं.गुलाम मो.रशीदी नायब सदर ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.