जाब कार्ड को आधार व खाता से लिक करने को सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) रसड़ा ब्लाक के सुलुई गांव के एक दर्जन की संख्या में मनरेग

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा ब्लाक के सुलुई गांव के एक दर्जन की संख्या में मनरेगा जाबकार्ड धारकों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी रसड़ा को ज्ञापन सौंप कर जाबकार्ड को आधार व खाता से लिक कराने की मांग की। वहीं अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी। जाब कार्डधारक विजय कुमार राम, केशव प्रसाद, चंदन कुमार, पारसनाथ, चंपा देवी, मुन्ना राम, द्वारिका गोंड आदि के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से मनरेगा मजदूरों से अंगूठा लगवाकर पैसा उतार लिया जा रहा है। इससे न तो मनरेगा मजदूरों को पर्याप्त काम मिल रहा है और नहीं पैसे ही मिल पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें समक्ष घोर आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है।
Edited By Jagran