Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही धूम, छाया रहा देशभक्ति का चटख रंग

जागरण संवाददाता बलिया गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम मची रही। बुधवार

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 05:57 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 05:57 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही धूम, छाया रहा देशभक्ति का चटख रंग
ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही धूम, छाया रहा देशभक्ति का चटख रंग

जागरण संवाददाता, बलिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम मची रही। बुधवार को चारों ओर देशभक्ति का चटख रंग छाया रहा। 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जगह-जगह ध्वजारोहण हुआ। बच्चों, युवाओं से लुकर बुजुर्गों में उत्साह दिखा। गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। कार्यक्रमों में मिष्ठान आदि का वितरण भी किया गया। इस दौरान देशभक्ति गाीतों की गूंज सुनाई देती रही।

loksabha election banner

सुखपुरा : शहीद स्मारक,पंचायत भवन सुखपुरा पर ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान, साधन सहकारी समिति सुखपुरा व इंटर कालेज सुखपुरा पर विजय शंकर सिंह, रुद्रा सनबीम एकेडमी सुखपुरा पर प्रबंधक राजेश प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन पर प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई पर प्रबंधक वीरेंद्र राय व प्राथमिक विद्यालय खरहाटार पर प्रधान प्रभुनाथ राजभर ने ध्वजारोहण किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर पर प्रधान अर्चना सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुखपुरा पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा पर प्रधानाध्यापक रुस्तम अली, प्राथमिक विद्यालय बोड़िया पर प्रधान सुनील पालव व प्राथमिक विद्यालय सपही पर प्रधानाध्यापक रमाशंकर यादव ने ध्वजारोहण किया।

इंदरपुर : क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। पुलिस चौकी ताखा पर प्रभारी फूलचंद यादव, चित्रगुप्त एजुकेशनल पर पंकजलाल, श्रीनाथ बाबा महाविद्यालय सलेमपुर पर शैलेंद्र सिंह, बीपी ज्ञान स्थली असनवार पर शिवकुमार गुप्त, मीरा मेमोरियल महाविद्यालय व सेवानंद पांडेय शिक्षण संस्थान पर सोमेश्वर पांडेय, जयमाता दुल्हमी त्रिभुवन महाविद्यालय चोगड़ा पर बालकृष्ण चौहान, यदुनंदन इंटर कालेज नराछ पर संजय यादव, कस्तुरबा गांधी विद्यालय असनवार चिलकहर पर निलिमा सिंह के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया। रेवती : क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया गया । ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ अतुल द्विवेदी, नगर पंचायत कार्यालय पर सभासद राम प्रवेश तिवारी, थाने पर एसएचओ रामायण सिंह, गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर प्राचार्य डा. साधना श्रीवास्तव, मनस्थली एजुकेशन सेंटर पर समाजसेवी सत्य प्रकाश तिवारी, शेमुषि विद्यापीठ पर पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी, साई पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक राम प्रवेश पांडेय, आरएनपी पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक सुनीता पांडेय, तारा देवी विद्यापीठ पर प्रधानाचार्य शंकर केशर, राजा शिशु शिक्षा निकेतन पर डा. एसबी यादव, दखिन टोला में सेनानी जगन्नाथ पांडेय की पौत्री श्रुति पांडेय ने ध्वजारोहण किया। सीएचसी पर प्रभारी एमवाईसी धर्मेंद्र यादव, पंचायत भवन गायघाट पर प्रधान आशुतोष सिंह लालू, कंपोजिट विद्यालय कुआंपीपर पर प्रधान अर्जुन चौहान, पंचायत भवन खानपुर में प्रधान भारती पाठक, जूनियर हाई स्कूल चौबे छपरा पर प्रधान प्रतिनिधि विरेश कुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय छेड़ी पर प्रधान प्रतिनिधि अरविद सिंह, प्राथमिक विद्यालय गंगा पांडेय के टोला पर प्रधान विनय कुमार पांडेय, प्राथमिक विद्यालय भोजछपरा पर प्रधान जोगेंदर यादव, दतहा में प्रधान राकेश यादव , प्राथमिक विद्यालय खरिका पर प्रधान राम प्रवेश यादव, प्राथमिक विद्यालय परसिया पर प्रधान राम प्रकाश यादव, प्राथमिक विद्यालय रखहा नूरपुर पर प्रधान शंकर दयाल यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। दोकटी : ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख मुरली छपरा कन्हैया सिंह, प्रधान संघ मुरली छपरा के अध्यक्ष विनोद यादव, भोजापुर में शिवजी राम, लक्ष्मीपुर में चुनमुन कुमार, सूर्यभानपुर में अक्षयवर नाथ गुप्ता, हृदयपुर में मुन्नी देवी, मुरारपट्टी मुन्ना राम, मुरली छपरा गुलशन देवी, वाजिदपुर मीरा देवी, श्रीपतिपुर प्रियंका सिंह, दलन छपरा दशरथ, खवासपुर वीरेंद्र यादव, इब्राहिमाबाद नौवरार राम नरेश चौधरी, इब्राहिमाबाद उपरवार फूलमती देवी, कोड़रहा नौबरार अशोक यादव, थाना परिसर में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी लालगंज चक्रपाणि मिश्रा आदि ने ध्वजारोहण किया। सिकंदरपुर : गणतंत्र दिवस का पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। तहसील में उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक, नवानगर ब्लाक पर प्रमुख केशव चौधरी, नगर पंचायत में चेयरमैन रवींद्र वर्मा, थाना सिकंदरपुर पर प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव, चौकी सिकंदरपुर पर चौकी इंचार्ज मुरारी मिश्रा, ज्ञानकुंज एकेडमी बंशी बाजार पर प्रबंधक डा. देवेंद्र सिंह, आरएसएस गुरुकुल एकेडमी कठघरा पर प्रबंधक जय प्रताप सिंह, इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लीलकर पर प्रबंधक अजय मिश्र, जनता इंटर कालेज नवानगर पर प्रबंधक केपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। योगीनाथ इंटर कालेज जमुई पर प्रबंधक धीरज कुमार मिश्र, चतुर्भुज नाथ इंटर कालेज सिकंदरपुर पर प्रधानाचार्य लाल बचन तिवारी, नूरजहां मुस्लिम ग‌र्ल्स इंटर कालेज पर प्रबंधक संजय भाई, प्राथमिक विद्यालय सिकंदपुर टाउन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर पर प्रबंधक डाक्टर राकेश राय, गंगोत्री देवी इंटर कालेज सिकंदरपुर पर प्रबंधक डा. नरेंद्र गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। पूर : ब्लाक मुख्यालय पंदह पर ब्लाक प्रमुख राघवेंद्र कुमार यदुवंशी, हरिवंश बाबा इंटर कालेज पूर में प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, ग्राम पंचायत पकड़ी में प्रधान अंजनी कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय चक जलाल पर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, जूनियर हाई स्कूल पहराजपुर में प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह, पकड़ी थाने पर थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। मार्केटिग बहेरी में विपणन निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा, मुजही में प्रधान अजय कुमार तिवारी, थाना खेजुरी पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार, ग्राम पंचाय सरया में प्रधान हृदय नारायण, ग्राम पंचायत एकईल में प्रधान प्रतिनिधि कमलाकांत सिंह, ग्राम पंचायत डकीनगंज में प्रधान रजनी देवी ने ध्वजारोहण किया। गड़वार : क्षेत्र में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ अभय बहादुर सिंह ने व थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय ने झंडारोहण किया। श्रीरामचंद्र पीजी कालेज, त्रिकालपुर पर प्रबंधक अभय सिंह, डा. आईडी वर्मा पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक विजय प्रकाश वर्मा, बाबू चंद्रचूर्ण सिंह इंटरमीडिएट कालेज पर प्रबंधक राधा सिंह व प्रधानाचार्य एमएस यादव ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। वहीं एपेक्स स्कूल बभनौली पर संरक्षक सुभाष चंद्र उपाध्याय, इंटर कालेज हरिपुर पर प्रधानाचार्य कन्हैया उपाध्याय, व्यापार मंडल कार्यालय पर अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण किया। कन्या जूनियर हाईस्कूल पर ग्राम प्रधान सुधा देवी, प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया ने झंडारोहण किया। आईटीआई पर प्रबंधक अजय गुप्ता व वृद्धाश्रम पर अधीक्षक घनश्याम सिंह ने ध्वजारोहण किया। चिलकहर : ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख आदित्य गर्ग व बीडीओ मधुछंदा सिंह, बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर श्रीवास्तव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर प्रशांत कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ सुरेंद्र सिंह यादव, विपणन विभाग पर वीरेंद्र सिंह, मथुरा दास सीताराम महाविद्यालय पर भूपेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। बांसडीह : नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगरपंचायत बांसडीह में चेयरमैन रेनू सिंह, तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सीमा पांडेय, सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों ने झंडारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय सहतवार पर अध्यक्ष सरिता सिंह, आदर्श स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण उपाध्याय, पशु चिकित्सालय पर डाक्टर राधेश्याम विश्वकर्मा, जूनियर हाई स्कूल बलेऊर के प्रधानाचार्य जनार्दन दुबे, मथौली के प्रधान लालू कुमार यादव एवं चांदपुर के प्रधान रंजय कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया।

बिल्थरारोड : गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। तहसील पर एसडीएम राजेश गुप्ता, सीयर ब्लाक पर प्रमुख आलोक सिंह, तहसीलदार ओपी पांडेय ने ध्वजारोहण किया। नगरपंचायत कार्यालय पर चेयरमैन दिनेश गुप्ता, तीनमुहानी पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व प्रमुख विनय प्रकाश अंचल के साथ सपा नेता मतलूब अख्तर, चौकिया मोड़ पर भाजपा नेता छट्ठू राम, एमएमडी पब्लिक स्कूल पर चेयरमैन प्रतीकराज सिंह, सेंट जेवियर्स स्कूल पर प्रिसिपल डा. जेआर मिश्र, सेंट्रल पब्लिक अकादमी पर प्रबंधक सतीश दुबे, उभांव थाने पर इंस्पेक्टर अविनाश सिंह, अधिवक्ता भवन पर अध्यक्ष सरफराज अहमद, ससना बहादुरपुर में प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव उर्फ बाउल, इश्तियाक अहमद मेमोरियल कालेज पर प्रबंधक जावेद अनवर, बिठुआ गांव में फजील अहमद ने झंडोत्तोलन किया। ससना में गणतंत्र दिवस पर 101 असहायों को प्रधान प्रतिनिधि बाउल यादव ने कंबल वितरित किया। बेरुआरबारी : ब्लाक परिसर में प्रमुख चंद्रभूषण सिंह, पुलिस चौकी बेरुआरबारी में चौकी इंचार्ज रामसिंह यादव, अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सिद्धि रंजन, प्रधान संघ अध्यक्ष करंबर आत्मा यादव, ग्राम प्रधान दुर्गीपुर विनोद सिंह, ग्राम प्रधान खडैला अशोक कुमार चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुर्यपुरा बालेंदु रजक, होमियोपैथिक अस्पताल में संजय यादव ने ध्वजारोहण किया। आंगनबाड़ी केंद्र सूर्यपुरा में गोपाल स्वरूप पाठक, फार्मेसी कालेज असेगा व किसान सेवा केंद्र पर भासपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, ग्राम प्रधान कैथवली विजय शर्मा, ग्राम प्रधान मझोसखुर्द सीताराम वर्मा, ग्राम प्रधान मिड्ढा चंद्रशेखर चौहान, सूर्यबदन विद्यापीठ बसंतपुर में प्रबंधक डा. गजेंद्र पाल सिंह, एमएस मेमोरियल एकेडमी मझोसखुर्द में अशोक वर्मा ने झंडारोहण कर मिष्ठान वितरण किया। नगरा : क्षेत्र में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्री नरहेजी पीजी कालेज नरही में सचिव डा. विजय नारायण सिंह, नरहेजी इंटर कालेज में प्रबंधक अर्जुन गोपालन, कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार में प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह, शहबान पीजी कालेज में चेयरमैन इश्तियाक अहमद, शहबान फार्मेसी कालेज में एमडी मोहम्मद इमरान, थाना भवन पर एसओ संजय कुमार सरोज, नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ रामबदन यादव, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर बीडीओ विनय कुमार वर्मा, वीरांगना लक्ष्मीबाई उमा विद्यालय ढेंकवारी व पंचायत भवन ढेंकवारी पर ग्राम प्रधान सुनीता देवी , जनता इंटर कालेज नगरा में प्रधानाचार्य डा. उमेशचंद पांडेय ने ध्वजारोहण किया। चितबड़ागांव : नगर पंचायत सहित क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं, समाजसेवी संगठनों के कार्यालयों एवं सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाया गया। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। श्री वृंदावन तिवारी शहीद स्मारक पर सेनानी आश्रितों व चेतना जागरण समिति के पदाधिकारियों, ग्रामर ज्ञान पीठ पर प्रबंधक राजरती देवी, सहकारी क्रय विक्रय समिति पर अध्यक्ष प्रभुशंकर तिवारी, जमुना राम महाविद्यालय पर प्रबंधक डा. धर्मात्मानंद, मर्चेंट इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य राधेश्याम, कुसुम ज्ञानोदय विद्यालय पर प्रबंधक नवीन कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। मनियर : गांधी आश्रम मनियर पर प्रबंधक रामविलास यादव, कैंब्रिज स्कूल आफ नालेज चांदू पाकड़ मनियर पर प्रबंधक अमित तिवारी, शार्दुल इंडेन गैस एजेंसी पर अजय कुमार सिंह मंटू, बाल विद्या केंद्र गंगापुर पर पत्रकार वीरेंद्र सिंह, किसान सेवा केंद्र बिशुनपुरा व लखेंद्र प्रजापति ककरघट्टा के दरवाजे पर प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तिवारी, मानकी देवी इंटर कालेज गोंड़वली माफी पर प्रधानाचार्य प्रेम नाथ मिश्रा, मनियर थाना पर थानाध्यक्ष मदन पटेल, जूनियर हाई स्कूल बहदुरा एवं प्राथमिक विद्यालय बघौता पर प्रधान शिवनाथ प्रसाद ने झंडारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.