आज से शुरू होगा धनुष यज्ञ मेला
जासं बैरिया (बलिया) क्षेत्र के सुदिष्ट पूरी में लगने वाला ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला बुधवार से श्

जासं, बैरिया (बलिया) : क्षेत्र के सुदिष्ट पूरी में लगने वाला ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला बुधवार से शुरू हो रहा है। मेला तीन जनवरी तक चलेगा। मंगलवार को मेला प्रबंध समिति दूर से आए व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए जमीन चिन्हित किया। पश्चिमी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गांवों में विख्यात सुदिष्ट बाबा का धनुष यज्ञ मेला प्रत्येक वर्ष अगहन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से लगता है। यह मेला तीन सप्ताह तक चलता है। इस साल 64 गलियों के रूप में लगभग 18 बीघा खेतों में मेले का आयोजन किया जा रहा है।
Edited By Jagran