आठ वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण की मांग
जागरण संवाददाता बलिया गंगा उस पार दुबहड़ विकास खंड के शिवपुर दीयर नंबरी के पांडेय

जागरण संवाददाता, बलिया : गंगा उस पार दुबहड़ विकास खंड के शिवपुर दीयर नंबरी के पांडेय डेरा से बेलहरी ब्लाक के जवही गांव की सड़क बहुत खराब है। 2013 के बाढ़ में क्षतिग्रस्त होकर आज प्रशासन को आईना दिखा रही है। शनिवार को गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान के राष्ट्रीय संयोजक रमाशंकर तिवारी ने सड़क निर्माण की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि दीयारा क्षेत्र के 50 हजार की आबादी की लाइफ लाइन यह सड़क है, प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने की मांग की।
Edited By Jagran