स्कार्पियो के धक्के से साइकिल सवार घायल
जागरण संवाददाता बेरुआरबारी (बलिया) बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथवली स्थित सेंट्रल बैंक अ

जागरण संवाददाता, बेरुआरबारी (बलिया) : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथवली स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के पास सोमवार की शाम को स्कार्पियो के धक्के से असेगी निवासी राम सिंहासन यादव (65) की मौत हो गई। इससे पहले, हादसा उस समय हुआ जब वे साइकिल से बैंक में किसी काम से गए थे। लौटते समय में वे हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भाग निकला। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने बैंक के सामने ब्रेकर बनाने की मांग की है।
Edited By Jagran