साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आई गाय, आवागमन बाधित
जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) रसड़ा-मऊ रेल प्रखंड पर गढि़या रेलवे क्रासिग के पास शुक

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा-मऊ रेल प्रखंड पर गढि़या रेलवे क्रासिग के पास शुक्रवार की सुबह 11 बजे मऊ से रसड़ा आ रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से गाय कट गई, इससे गढि़या रेलवे क्रासिग सहित प्यारेलाल चौराहे स्थित रेलवे फाटक 40 मिनट तक बंद रहे। यातायात बाधित हो गया। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Edited By Jagran