Move to Jagran APP

स्वच्छता से देश के भीतर लाया जा सकता है बड़ा बदलाव

जागरण संवाददाता, बलिया : स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिन-प्रतिदिन लोग साफ-सफाई के प्रति संजीदगी

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 09:03 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 09:03 PM (IST)
स्वच्छता से देश के भीतर लाया जा सकता है बड़ा बदलाव
स्वच्छता से देश के भीतर लाया जा सकता है बड़ा बदलाव

जागरण संवाददाता, बलिया : स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिन-प्रतिदिन लोग साफ-सफाई के प्रति संजीदगी बरतने लगे हैं। इस अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़ते जा रहे हैं। जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी से लेकर आम जनता भी इसमें सहभागिता कर रही है। सबका मानना है कि स्वच्छता से देश में, समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।

loksabha election banner

विधायक ने झाड़ू लगाकर दिया संदेश

सिकंदरपुर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव की अगुवाई में कस्बा स्थित जल्पा मंदिर, दुर्गा मैदान, कल्पा मंदिर, हास्पिटल रोड पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। विधायक ने कहा कि स्वच्छता को लेकर जिस तरह देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री गंभीर हैं अगर प्रत्येक नागरिक इस अभियान में साथ दें तो भारत को स्वच्छ करने के साथ ही विकसित करने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा। आज के दौर में स्वच्छता बहुत ही गंभीर विषय है। यदि हम भारत का वास्तव में विकास चाहते हैं तो स्वच्छता के प्रति सजग रहना पड़ेगा। हमें अपनी सड़कों, यात्रा स्थलों, ऐतिहासिक स्थलों, स्कूलों, कालेजों, कार्यालयों आदि को बहुत साफ-सुथरा रखना चाहिए। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन रवींद्र वर्मा, प्रयाग चौहान, मुन्ना बरनवाल, लालबचन शर्मा, सुरेश यादव, ददन पांडेय, डब्लू गुप्ता, रवींद्र वर्मा, अखिलेश वर्मा, जीतन पांडेय, अवधेश ¨सह, रमेश गुप्ता, बिट्टू पांडेय सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

जागरूकता अभियान का शुभारंभ

रेवती : नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार ¨सह ने पंचायत कर्मियों के साथ साफ- सफाई कर स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।

अधिशासी अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में जनता और छात्र भी स्वेच्छा से शामिल होते जा रहे हैं। बिना जनता की भागीदारी के लक्ष्य पाना संभव नहीं। नगर पंचायत कर्मियों ने बाहर नहीं शौच को जाना, शौचालय अपना बनवाना, गंदे नाले-गंदे द्वार, हो जाएंगे सब बीमार आदि नारों के साथ रास्ते में विभिन्न स्थानों की साफ सफाई की। सभासद रूपेश पांडेय, सुरेन्द्र चौहान, लिपिक राधेश्याम वर्मा, नगर पंचायत कर्मी संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, गणेश रावत, रोशन रावत, दीपक, प्रशांत आदि शामिल रहे।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता संदेश

रसड़ा : अमर शहीद भगत ¨सह इंटर कालेज में 90 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट की ईकाई शाखा के छात्र- छात्राओं के साथ-साथ मथुरा पीजी कालेज के एनसीसी कैडेटों ने सामूहिक रूप से मंगलवार को विद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामायण ¨सह ने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता स्वास्थ के लिए बहुत ही आवश्यक है। इस अभियान में सभी छात्र- छात्राओं सहित जन-जन की सहभागिता आवश्यक है। स्वच्छता ही मानव की सच्ची सेवा है इस लिए सभी अपने आस-पास सफाई रखें और लोगों को भी सफाई रखने के लिए आह्वान करें। बच्चों ने स्वच्छता अभियान के द्वारा नए समाज के संरचना होने के नाटक का मंचन किया। इस मौके पर विद्यालय के नायक सुबेदार विनोद कुमार, बीएचएम विक्रम ¨सह, हवलदार राजेश, राजकुमार, वीरेंद्र प्रताप ¨सह एवं पूर्व कैप्टन रमाकांत ¨सह व सूबेदार मेजर देव बहादुर गुरंग के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार राम, अजीत गुप्ता, विमलेश त्रिपाठी, आशुतोष ¨सह आदि मौजूद रहे।

स्वच्छता में ही स्वस्थ आत्मा होता निवास

दुबहड़ : साफ-सफाई मानव जीवन का अमूल्य मंत्र होना चाहिए। स्वच्छता में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है। साफ-सफाई से कई तरह के रोग समूल नष्ट हो जाते हैं। यह उद्गार स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सफाई को एक अभियान के रूप में स्वीकार करना होगा, जिसमें समाज एवं ग्राम सभा के हर एक नागरिक को अपनी सहभागिता निभानी होगी। तभी स्वच्छता मिशन सफल हो सकेगा। उन्होंने दशरथ मिश्र के छपरा पूर्व में आधा दर्जन सफाई कर्मियों के साथ स्वयं के हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर मन्नू यादव, ¨रगटोन मिश्रा, बिट्टू मिश्रा, चंद्र प्रकाश मिश्रा, मोहन ¨सह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.