बीएसए के हाथों ड्रेस व पुस्तक पाकर चहक उठे बच्चे
जागरण संवाददाता बेरुआरबारी (बलिया) शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के शिवपुर स्थित उच्च प्राथमिक

जागरण संवाददाता, बेरुआरबारी (बलिया): शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के शिवपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने बच्चों को ड्रेस व पुस्तक का वितरण किया। इस दौरान विद्यालय की व्यवस्था से प्रसन्न बीएसए ने अध्यापकों की मेहनत की सराहना की। नामांकन रजिस्टर के अवलोकन के दौरान छात्रों की संख्या देख बीएसए ने छात्र संख्या में आधार पर और अधिक शिक्षक तैनात करने का भरोसा दिया। इस मौके पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, संजय दुबे, आशुतोष तोमर, संतोष चौबे, संतोष तिवारी, नुरुल हुदा, विनय पांडे, संजय कुमार राय आदि मौजूद थे। आभार चन्द्रकांत पाठक ने व्यक्त किया।
पूर : शिक्षा क्षेत्र पन्दह अन्तर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रसादपुर के बच्चों को बीईओ एसएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को ड्रेस वितरित किया। ड्रेस पाकर बच्चे प्रफुल्लित हो उठे। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, बच्चों का संस्कार वान बनाना व शिक्षा के प्रति जागरुक करना हम सबका उत्तरदायित्व है। बच्चों को शिक्षित व सुसंस्कारी बनाकर ही स्वच्छ समाज की स्थापना की जा सकती है। डा. शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि घर, पहली पाठशाला है तो मां प्रथम शिक्षक। लिहाजा अभिभावकों को भी अपने पाल्यों के प्रति जागरुक होना होगा। इस मौके पर आशीष कुमार तिवारी, प्रेमचन्द्र गुप्त, तनुज कुमार, दीपू तिवारी मौजूद थे।
Edited By Jagran